पाकिस्तानी शहर में अचानक 22 अज्ञात लाशें मिलने से फैली सनसनी, रहस्यमयी मौतों को लेकर हाई अलर्ट जारी

Edited By Tanuja,Updated: 27 Jun, 2024 05:10 PM

karachi on high alert over 22 mysterious deaths

पाकिस्तान के एक शहर के अलग-अलग हिस्सों में 22 अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पांच...

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के एक शहर के अलग-अलग हिस्सों में 22 अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पांच नए शव मिलने के बाद स्थिति और खराब हो गई, जिससे इन रहस्यमयी मौतों को लेकर चिंता बढ़ गई और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान में छीपा वेल्फेयर एसोसिएशन (एक गैर-लाभकारी कल्याण संगठन) के अनुसार, नवीनतम पीड़ितों में से तीन नशे के आदी प्रतीत होते हैं। हालांकि संगठन के स्वयंसेवकों के प्रयासों के बावजूद, 22 शवों में से किसी की भी अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।

PunjabKesari

छीपा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “वॉलंटियर्स को मंगलवार को कराची के विभिन्न इलाकों में पांच और शव मिले जिनमें से तीन ड्रग के आदी लगते हैं, हालांकि, अब तक एक भी शव की पहचान नहीं की गई है।” इन मौतों के लिए बंदरगाह शहर में चल रही हीटवेव को जिम्मेदार ठहराया गया, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक प्रभावित हुए क्योंकि उनमें से कई को हीटस्ट्रोक के कारण विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। कराची में एक अन्य मानवीय संगठन के एक अधिकारी, ईधी फाउंडेशन के अज़ीम खान ने ‘द न्यूज़’ को बताया कि अधिकांश मृतक नशे के आदी थे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!