Edited By Tanuja,Updated: 27 Jun, 2024 05:10 PM
पाकिस्तान के एक शहर के अलग-अलग हिस्सों में 22 अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पांच...
इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान के एक शहर के अलग-अलग हिस्सों में 22 अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पांच नए शव मिलने के बाद स्थिति और खराब हो गई, जिससे इन रहस्यमयी मौतों को लेकर चिंता बढ़ गई और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पाकिस्तान में छीपा वेल्फेयर एसोसिएशन (एक गैर-लाभकारी कल्याण संगठन) के अनुसार, नवीनतम पीड़ितों में से तीन नशे के आदी प्रतीत होते हैं। हालांकि संगठन के स्वयंसेवकों के प्रयासों के बावजूद, 22 शवों में से किसी की भी अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है।
छीपा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “वॉलंटियर्स को मंगलवार को कराची के विभिन्न इलाकों में पांच और शव मिले जिनमें से तीन ड्रग के आदी लगते हैं, हालांकि, अब तक एक भी शव की पहचान नहीं की गई है।” इन मौतों के लिए बंदरगाह शहर में चल रही हीटवेव को जिम्मेदार ठहराया गया, जिससे बड़ी संख्या में नागरिक प्रभावित हुए क्योंकि उनमें से कई को हीटस्ट्रोक के कारण विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। कराची में एक अन्य मानवीय संगठन के एक अधिकारी, ईधी फाउंडेशन के अज़ीम खान ने ‘द न्यूज़’ को बताया कि अधिकांश मृतक नशे के आदी थे।