mahakumb

पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन आतंकी ढेर ! मोटरसाइकिल सवार ने लश्कर PW चीफ काशिफ को गोलियों से भूना

Edited By Tanuja,Updated: 17 Feb, 2025 01:07 PM

kashif ali head of lashkar e taiba s pw shot dead in pakistan

पाकिस्तान में  भारत के दुश्मन आतंकवादियों के सफाए का सिलसिला जारी है। खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी जिले में  लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर मौलाना काशिफ अली अज्ञात हमलावरों ...

Islamabad: पाकिस्तान में  भारत के दुश्मन आतंकवादियों के सफाए का सिलसिला जारी है। खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी जिले में  लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर मौलाना काशिफ अली अज्ञात हमलावरों का शिकार बन गया । बाइक सवार बंदूकधारियों ने  काशिफ अली पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी ।  
 काशिफ अली  मदरसों और मस्जिदों का इंचार्ज  था और पाकिस्तानी युवाओं को जिहाद के नाम पर आतंकवाद की राह पर धकेलता था।  लश्कर के राजनीतिक संगठन पीएमएमएल से भी उसका गहरा संबंध था । वह आतंकवादियों को ट्रेनिंग कैंपों में जिहादी लेक्चर देता और नए रंगरूट तैयार करता था।

 

काशिफ अली की हत्या के बाद  लश्कर से जुड़े संगठनों में जबरदस्त खलबली मच गई । कई संगठनों ने  पाकिस्तान सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की आलोचना करते हुए हत्यारों को पकड़ने की मांग की । सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान सरकार को घेरा जा रहा है, जहां आतंक समर्थक गुटों ने आरोप लगाया कि  काशिफ अली को इसलिए मारा गया क्योंकि वह पाकिस्तान से प्यार करता था । बीते एक महीने में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी रहस्यमयी परिस्थितियों में मारे गए हैं । इनमें से दो की संदिग्ध सड़क हादसों में मौत हुई थी  जबकि अब काशिफ अली को भी मार गिराया गया।

 

इन घटनाओं के बाद  आतंकी संगठनों के बड़े सरगनाओं में डर और गुस्से का माहौल है । वे  पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों को शक की नजर से देख रहे हैं  और लगातार सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। लगातार हो रही रहस्यमयी हत्याओं से यह सवाल उठने लगा है कि पाकिस्तान में आतंकियों का सफाया हो रहा है या फिर यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है  । खुफिया एजेंसियां इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन लश्कर से जुड़े गुटों की बौखलाहट साफ दिख रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!