Edited By Rahul Singh,Updated: 13 Oct, 2023 09:40 AM
इजराइल पर हुए अचानक हमले में कई अन्य देशों के नागरिक भी जान गंवा बैठे, लेकिन खालिस्तान को बढ़ावा देने वाले पन्नू का मानना है कि फिलिस्तीन ने जो किया वो सही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पन्नू फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए अपने साथियों को...
इंटरनेशनल डैस्क : फिलहाल दुनियाभर में फिलिस्तीन-इजराइल के बीच छिड़ी हुई जंग को लेकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। चारों तरफ से इजराइल को समर्थन मिलता दिखा क्योंकि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने गाजा में अचानक हमला बोला था, जिससे सैंकड़ों लोगों की जान चली गई और कईयों को बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया। इस बीच कुख्यात खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की भी बड़ी पोल खुल गई है। दरअसल, पन्नू ने एक और वीडियो जारी किया है, जिसमें वह सरेआम आतंकी संगठन हमास का समर्थन करते हुए नजर आ रहा है। खुद को आतंकी नहीं मानने वाला पन्नू इजराइल के खिलाफ ही नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ भी जहर उगल रहा है।
भारत इजराइल के समर्थन में, पन्नू फिलिस्तीन पर दयावान
भारत ने इजराइल का समर्थन किया। इजराइल पर हुए अचानक हमले में कई अन्य देशों के नागरिक भी जान गंवा बैठे, लेकिन खालिस्तान को बढ़ावा देने वाले पन्नू का मानना है कि फिलिस्तीन ने जो किया वो सही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पन्नू फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए अपने साथियों को आग्रह कर रहा है। साथ ही फिलिस्तीन में भारतीय दूतावास के खिलाफ बोल रहा है। वीडियो में पन्नू यह कहता नजर आ रहा, ''हम फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं। हम खालिस्तान के साथ हैं। भारत और पीएम मोदी और हिंदू नागरिक गाजा में फिलिस्तीन के मारे गए नागरिकों की मौत का जश्न मना रहा है। यह भारत का असली चेहरा है।
रेनू यादव को बताया भारतीय आतंक का चेहरा
इसके अलावा पन्नू ने 21 अक्तूबर को फिलिस्तीन राज्य में भारतीय दूतावास के दफ्तर को शटडाउन करने का ऐलान किया है, जोकि रमाला में स्थित है। फिलिस्तीन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं रेनू यादव को पन्नू ने भारत का आतंकी चेहरा बताया। पन्नू ने कहा, ''फिलिस्तीन में भारतीय दूतावास रेनू यादव भारतीय आतंकी चेहरा है। कनाडा, आस्ट्रेलिया में हिंदू फिलिस्तीन के लोगों की मौत का जश्न मना रहे हैं। आप सभी 21 अक्तूबर भारतीय दूतावास के दफ्तर में पहुंचे। हमारी मांग रेनू यादव को फिलिस्तीन से वापस भारत भेजने की है।'' भारत ने 2013 बैच की आईएफएस अधिकारी रेनू यादव को फिलिस्तीन राज्य में अपने देश के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था। वह फिलिस्तीन में भारत की दूतनियुक्त होने वाली पहली महिला राजनयिक हैं ।
हिंदू फोरम ने की कार्रवाई की मांग
बता दें कि हिंदू फोरम कनाडा ने हमास का समर्थन करने वाले खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के हाल के बयानों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए खुले तौर पर हमास का समर्थन करने और कनाडा सहित जी7 देशों में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के खिलाफ धमकियां जारी करने पर, यहां के हिंदू समुदाय ने ट्रूडो सरकार से खालिस्तानी नेता पर तत्काल कार्रवाई करने का "अनुरोध" किया है।