mahakumb

Donald Trump ने किम जोंग उन को बताया "स्मार्ट आदमी", कहा- मैं उनसे बात करूंगा

Edited By Harman Kaur,Updated: 24 Jan, 2025 02:34 PM

kim jong is a sensible person i will talk to him donald trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को “समझदार व्यक्ति” करार देते हुए कहा कि वह उनसे बातचीत करेंगे।

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में अपनी वापसी के बाद अपनी विदेश नीति को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। उन्होंने रूस, उत्तर कोरिया और चीन जैसे देशों से अमेरिका के संबंधों को लेकर सकारात्मक संदेश दिए हैं, जो दुनियाभर के लिए चौंकाने वाले थे। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद पहले इंटरव्यू में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बारे में भी बात की और उनके साथ अच्छे संबंध बनाने की बात कही।

PunjabKesari

ट्रंप ने उत्तर कोरिया यात्रा पर जताई सहमति
ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बारे में बात करते हुए उन्हें "स्मार्ट आदमी" बताया और कहा कि वह किम से संपर्क करने के इच्छुक हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि किम धार्मिक कट्टरपंथी नहीं हैं, और उन्होंने किम के साथ अपने रिश्ते को सकारात्मक बताया। ट्रंप का मानना है कि उनके और किम के बीच अच्छे संबंध हैं, और वे उत्तर कोरिया यात्रा करने के लिए भी तैयार हैं।

PunjabKesari

चीन के साथ संबंधों पर ट्रंप का रुख
चीन के साथ संबंधों पर ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बहुत पसंद करते हैं और दोनों के बीच हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं। हालांकि, कोविड-19 महामारी के बाद अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में तनाव आया, लेकिन ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच सामान्य रिश्ते बने हुए हैं और वे भविष्य में चीन के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं।

पुतिन को बताया बुद्धिमान, यूक्रेन युद्ध को रोकने की उम्मीद जताई
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन को "बुद्धिमान" मानते हैं और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही पुतिन से बात करेंगे। ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते, तो यूक्रेन पर रूस का आक्रमण नहीं होता। उन्होंने पुतिन से इस युद्ध को रोकने की अपील की है और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में यह संकट हल हो सकता था। ट्रंप के इन बयानों से यह साफ है कि उनका उद्देश्य अमेरिका के वैश्विक संबंधों को सुधारना और अन्य देशों के साथ बेहतर सहयोग स्थापित करना है। यह उनके पहले कार्यकाल की विदेश नीति से अलग नजर आता है, जिसमें उन्होंने संवाद और संबंधों को प्राथमिकता दी है। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!