Edited By Harman Kaur,Updated: 24 Jan, 2025 02:34 PM
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को “समझदार व्यक्ति” करार देते हुए कहा कि वह उनसे बातचीत करेंगे।
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में अपनी वापसी के बाद अपनी विदेश नीति को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं। उन्होंने रूस, उत्तर कोरिया और चीन जैसे देशों से अमेरिका के संबंधों को लेकर सकारात्मक संदेश दिए हैं, जो दुनियाभर के लिए चौंकाने वाले थे। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद पहले इंटरव्यू में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बारे में भी बात की और उनके साथ अच्छे संबंध बनाने की बात कही।
ट्रंप ने उत्तर कोरिया यात्रा पर जताई सहमति
ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बारे में बात करते हुए उन्हें "स्मार्ट आदमी" बताया और कहा कि वह किम से संपर्क करने के इच्छुक हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि किम धार्मिक कट्टरपंथी नहीं हैं, और उन्होंने किम के साथ अपने रिश्ते को सकारात्मक बताया। ट्रंप का मानना है कि उनके और किम के बीच अच्छे संबंध हैं, और वे उत्तर कोरिया यात्रा करने के लिए भी तैयार हैं।
चीन के साथ संबंधों पर ट्रंप का रुख
चीन के साथ संबंधों पर ट्रंप ने कहा कि वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बहुत पसंद करते हैं और दोनों के बीच हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं। हालांकि, कोविड-19 महामारी के बाद अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में तनाव आया, लेकिन ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच सामान्य रिश्ते बने हुए हैं और वे भविष्य में चीन के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं।
पुतिन को बताया बुद्धिमान, यूक्रेन युद्ध को रोकने की उम्मीद जताई
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में ट्रंप ने कहा कि वह पुतिन को "बुद्धिमान" मानते हैं और उम्मीद जताई कि वह जल्द ही पुतिन से बात करेंगे। ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते, तो यूक्रेन पर रूस का आक्रमण नहीं होता। उन्होंने पुतिन से इस युद्ध को रोकने की अपील की है और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में यह संकट हल हो सकता था। ट्रंप के इन बयानों से यह साफ है कि उनका उद्देश्य अमेरिका के वैश्विक संबंधों को सुधारना और अन्य देशों के साथ बेहतर सहयोग स्थापित करना है। यह उनके पहले कार्यकाल की विदेश नीति से अलग नजर आता है, जिसमें उन्होंने संवाद और संबंधों को प्राथमिकता दी है।