Edited By Tanuja,Updated: 09 Jan, 2025 04:26 PM
उत्तर कोरिया के तानाशाह व सनकी किंग किम जोंग उन ने एक और चौंकाने वाला फैसला लिया है। इस बार उन्होंने देश में हॉट डॉग और सॉसेज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया...
International Desk: उत्तर कोरिया के तानाशाह व सनकी किंग किम जोंग उन ने एक और चौंकाने वाला फैसला लिया है। इस बार उन्होंने देश में हॉट डॉग और सॉसेज पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। उनका कहना है कि यह पश्चिमी संस्कृति का प्रभाव है, जिसे खत्म करना जरूरी है। नया फरमान कहता है कि हॉट डॉग पकाने, बेचने, या खाने पर कठोर सजा दी जाएगी।
उत्तर कोरिया में हॉट डॉग और सॉसेज, खासकर Budae-jjigae नामक डिश का हिस्सा हैं, जो 2017 में दक्षिण कोरिया से यहां पहुंची थी। यह व्यंजन वहां के स्ट्रीट फूड में बेहद लोकप्रिय है। लेकिन किम का मानना है कि यह विदेशी प्रभाव उत्तर कोरिया की संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहा है। अब बाजारों में हॉट डॉग नहीं दिख रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि इन खाद्य पदार्थों को पकड़े जाने पर दोषियों को देश के कुख्यात श्रम शिविरों में भेजा जाएगा।
हॉट डॉग के प्रतिबंध के साथ ही किम जोंग उन ने तलाक लेने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि तलाक को अपराध माना जाएगा, और जो जोड़े तलाक लेने की कोशिश करेंगे, उन्हें कम से कम 6 महीने की जेल की सजा दी जाएगी। किम के अनुसार, तलाक से पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों का ह्रास होता है, और इसे रोकने के लिए कठोर कदम उठाना जरूरी है।
नए फरमान के बाद प्रशासन ने देशभर में बाजारों और घरों की निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि हॉट डॉग और तलाक के मामलों पर सख्त कार्रवाई होगी। हॉट डॉग जैसे लोकप्रिय व्यंजन पर बैन और तलाक को अपराध घोषित करना जनता की निजी और सामाजिक आजादी पर सीधा असर डाल रहा है। उत्तर कोरिया की जनता इस फैसले से परेशान है, लेकिन वहां किम जोंग उन के आदेशों का विरोध करना मुमकिन नहीं है।