असद की पत्नी के तलाक मामले में रूस का बड़ा खुलासा,  क्रेमलिन के नए बयान ने चौंकाया

Edited By Tanuja,Updated: 24 Dec, 2024 11:36 AM

kremlin denies reports assad s wife has filed for divorce

ब्रिटिश मूल की असमा अल-असद, जो सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी ने तलाक  के  मामले में रूस ने बड़ा खुलासा किया है।  क्रेमलिन ने नए बयान  में कहा कि ...

International Desk: ब्रिटिश मूल की असमा अल-असद, जो सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की पत्नी ने तलाक  के  मामले में रूस ने बड़ा खुलासा किया है।  क्रेमलिन ने नए बयान  में कहा कि असद की पत्नी ने तलाक के लिए कोई अर्जी नहीं दी है। रूस में क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि यह "सच्चाई से कोसों दूर हैं।"  क्रेमलिन के प्रवक्ता इस बयान ने दुनिया को चौंका दिया है।

 

क्या है मामला? 
तुर्की मीडिया में यह खबरें आई थीं कि असमा अल-असद ने अपने पति से तलाक की अर्जी दी है और वह रूस छोड़कर लंदन वापस जाना चाहती हैं। इन खबरों के अनुसार, असद दंपत्ति को मास्को में कड़े प्रतिबंधों के तहत रखा गया है और उनके संपत्ति अधिकार भी फ्रीज कर दिए गए हैं।  हालांकि, पेस्कोव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह पूरी तरह गलत है।" उन्होंने यह भी खारिज किया कि बशर अल-असद को मास्को में सीमित कर दिया गया है या उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है।  


 असद परिवार की मौजूदा स्थिति 
2011 में सीरिया में शुरू हुए गृहयुद्ध के दौरान रूस ने असद शासन का समर्थन किया था। लेकिन विद्रोही समूहों द्वारा दमिश्क पर कब्जे के बाद, बशर अल-असद और उनका परिवार रूस में शरण लेने पर मजबूर हुआ।  असमा अल-असद, जो सीरियाई और ब्रिटिश नागरिकता रखती हैं, लंदन में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। लेकिन ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने पहले ही साफ कर दिया है कि असमा अल-असद पर प्रतिबंध हैं और उन्हें ब्रिटेन में लौटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  लैमी ने संसद में कहा, "वह एक प्रतिबंधित व्यक्ति हैं और ब्रिटेन में उनका स्वागत नहीं है। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि असद परिवार का कोई भी सदस्य ब्रिटेन में जगह न पा सके।" 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!