लॉस एंजिलिस काउंटी ने प्लास्टिक प्रदूषण को लेकर पेप्सी और कोका कोला के खिलाफ ठोका मुकदमा

Edited By Tanuja,Updated: 01 Nov, 2024 02:41 PM

la county sues pepsi coca cola over pollution caused

लॉस एंजिल्स काउंटी ने प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ाने के मामले में पेप्सी और कोक पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। लॉस...

Los Angeles: अमरिका (US) में लॉस एंजिल्स (Los Angeles) काउंटी ने प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ाने के मामले में पेप्सी (Pepsi) और Coca Cola  पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। लॉस एंजिलिस काउंटी ने बुधवार को दायर मुकदमे में आरोप लगाया कि ‘पेप्सिको' और ‘कोका-कोला' कंपनियों ने प्लास्टिक की अपनी बोतलों के पुनर्चक्रण के बारे में जनता को गुमराह किया तथा प्लास्टिक के नकारात्मक पर्यावरणीय और स्वास्थ्य प्रभावों को कम करके दिखाया।

 

लॉस एंजिलिस काउंटी के पर्यवेक्षक लिंडसे होर्वाथ ने एक बयान में कहा, ‘‘कोक और पेप्सी को धोखाधड़ी बंद करनी चाहिए और उनके उत्पादों के कारण होने वाले प्लास्टिक प्रदूषण की समस्याओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लॉस एंजिलिस काउंटी भ्रामक और अनुचित व्यावसायिक कार्यों में संलग्न उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगी जिनके कारण पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।'' वैश्विक पर्यावरण समूह ‘ब्रेक फ्री फ्रॉम प्लास्टिक' के अनुसार, दोनों कंपनियां लगातार पांच वर्षों से दुनिया के शीर्ष प्लास्टिक प्रदूषकों में शामिल रही हैं और कोका-कोला इस मामले में छह साल तक शीर्ष स्थान पर रही है।

 

‘ब्रेक फ्री फ्रॉम प्लास्टिक' के अनुसार, पेप्सिको प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन करती है, जबकि कोका-कोला प्रतिवर्ष लगभग 32 लाख 24 हजार मीट्रिक टन प्लास्टिक का उत्पादन करती है। यूरोपीय संघ के एक उपभोक्ता संरक्षण समूह और पर्यावरण संगठनों ने पिछले साल नवंबर में कोका-कोला, नेस्ले और डैनोन के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन पर अपनी पैकेजिंग को 100 प्रतिशत पुनर्चक्रण योग्य बताकर भ्रमित करने का आरोप लगाया गया था।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!