Edited By Yaspal,Updated: 04 Jun, 2023 06:06 PM
चीन के सिचुआन प्रांत में रविवार को एक पहाड़ ढह जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लापता हैं
इंटरनेशनल डेस्कः चीन के सिचुआन प्रांत में रविवार को एक पहाड़ ढह जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लापता हैं। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना सिचुआन प्रांत के लेशान शहर में सुबह करीब छह बजे हुई। अधिकारियों को भूस्खलन की सूचना प्राप्त होते ही बचावकर्मियों की एक बड़ी टीम को वहां भेज दिया गया।
चीन के जनसंपर्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘पहाड़ ढहने की घटना लेशान शहर की है। अब तक 14 लोगों की मौत हुई है जबकि पांच अन्य लापता हैं। बचाव अभियान जारी है।'' चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, 180 बचावकर्मियों की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है।