mahakumb

लेबनान और सऊदी अरब ने इजराइल से की सेना हटाने की अपील

Edited By Tanuja,Updated: 04 Mar, 2025 06:41 PM

lebanon s aoun saudi crown prince call for israeli army pullout

लेबनान के राष्ट्रपति जोसफ औन ने मंगलवार को सऊदी अरब की अपनी यात्रा संपन्न की और इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की...

International Desk: लेबनान के राष्ट्रपति जोसफ औन ने मंगलवार को सऊदी अरब की अपनी यात्रा संपन्न की और इस दौरान उन्होंने सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा की। औन और सलमान की मुलाकात के बाद दोनों देशों ने कहा कि इजराइली सैनिकों को दक्षिणी लेबनान से हट जाना चाहिए तथा केवल लेबनानी राज्य के पास ही हथियार होने चाहिए।

 

जोसेफ औन की यह यात्रा गत आठ वर्षों में किसी लेबनानी राष्ट्राध्यक्ष की सऊदी अरब की पहली यात्रा है। माना जा रहा है कि इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में सुधार आएगा। लेबनान में ईरान के प्रभाव की वजह से उसके सऊदी अरब के साथ रिश्ते ठंडे पड़े हुए थे। औन ने सैन्य कमांडर रहते हुए कई बार सऊदी अरब का दौरा किया था।

 

उनकी इस यात्रा से लेबनान में कई लोगों को उम्मीद है कि उनके देश से निर्यात पर लगी रोक को हटाने में मदद मिलेगी साथ ही सऊदी नागरिकों को लेबनान की यात्रा करने की अनुमति भी मिलेगी। सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक सोमवार रात को सऊदी के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने राजधानी रियाद के यमामा पैलेस में औन का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने लेबनान की स्थिति और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने पर चर्चा की।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!