Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Mar, 2025 10:46 AM

दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची जारी की गई है और इस बार भी फिनलैंड ने लगातार आठवें साल पहला स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में डेनमार्क, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन जैसे नॉर्डिक देशों का दबदबा देखने को मिला है। हालांकि दुनिया का सबसे अमीर और ताकतवर...
इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची जारी की गई है और इस बार भी फिनलैंड ने लगातार आठवें साल पहला स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में डेनमार्क, आइसलैंड, नॉर्वे और स्वीडन जैसे नॉर्डिक देशों का दबदबा देखने को मिला है। हालांकि दुनिया का सबसे अमीर और ताकतवर देश अमेरिका इस सूची में अपनी जगह नहीं बना सका जो एक चौंकाने वाली बात है।
फिनलैंड की खुशहाली का राज
रिपोर्ट के अनुसार गैलप की प्रबंध निदेशक इलाना रॉन लेवे ने कहा कि नॉर्डिक देशों का इस सूची में शीर्ष पर होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। ये देश अपने निवासियों के लिए जबरदस्त सुविधाएं और स्थिरता प्रदान करते हैं।
फिनलैंड को लगातार पहले स्थान पर रखने की वजह को लेकर लेवे का मानना है कि यह देश एक असाधारण अपवाद है। इसके पीछे कारण है - दूसरों में विश्वास, भविष्य के प्रति आशावाद, मजबूत संस्थान और परिवार एवं दोस्तों से मिलने वाला समर्थन। फिनलैंड में लोग अपने जीवन के बारे में अच्छा महसूस करते हैं जिससे इनका जीवन मूल्यांकन उच्च रहता है।

दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट
➤ फिनलैंड
➤ डेनमार्क
➤ आइसलैंड
➤ स्वीडन
➤ नीदरलैंड
यह भी पढ़ें: High Court का बड़ा बयान - लड़की के प्राइवेट पार्ट को पकड़ना और पायजामे का नाड़ा तोड़ना रेप नहीं
➤ कोस्टा रिका
➤ नॉर्वे
➤ इजराइल
➤ लक्जमबर्ग
➤ मेक्सिको
डेनमार्क की विशेषताएं
इस सूची में दूसरे स्थान पर रहा डेनमार्क एक दशक से अधिक समय से शीर्ष 10 देशों में बना हुआ है। यहां के लोग इसलिए खुश हैं क्योंकि देश में सामाजिक सुरक्षा, अच्छे सामाजिक संबंध और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा देने वाले कई कदम उठाए गए हैं। डेनमार्क के नागरिकों की खुशहाली के पीछे की वजह यह है कि यहां लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में मिलती हैं बच्चों की देखभाल के लिए सब्सिडी मिलती है और विश्वविद्यालय की पढ़ाई भी बिना ट्यूशन फीस के होती है।

डेनमार्क में लोग उच्च टैक्स चुकाते हैं यहां तक कि अपनी आय का आधा हिस्सा भी सरकार को देते हैं लेकिन इसका लाभ उन्हें इन सेवाओं के रूप में मिलता है जिससे वे संतुष्ट रहते हैं। बुज़ुर्गों को पेंशन मिलती है और उनके लिए देखभाल भी उपलब्ध कराई जाती है।
बता दें कि यह रिपोर्ट 2022-2024 के बीच के स्व-मूल्यांकन जीवन मूल्यांकन और गैलप वर्ल्ड पोल के आधार पर तैयार की गई है।