छोटी सी बच्ची ने Alexa से कहा "गालियां दो", मिला मजेदार जवाब (Video Viral)

Edited By Tanuja,Updated: 14 Dec, 2024 02:33 PM

little girl asks alexa to give  gaali  her  sanskari  reaction will stun you

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने वॉयस असिस्टेंट Alexa से गालियाँ देने को कहती है, लेकिन Alexa इसका जवाब कुछ इस अंदाज में देती है...

International Desk: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने वॉयस असिस्टेंट Alexa से गालियाँ देने को कहती है, लेकिन Alexa इसका जवाब कुछ इस अंदाज में देती है कि लोग हंसी रोक नहीं पाते। इस वायरल वीडियो में, लड़की अपनी Alexa से कहती है, "Alexa, गालियाँ दो।" इसके जवाब में, Alexa चिढ़ते हुए कहती है, "गालियाँ! तौबा तौबा!" लड़की बार-बार Alexa से गालियाँ देने के लिए कहती है, लेकिन हर बार Alexa एक नया और दिलचस्प जवाब देती है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Syed Saiqua Salwi (@saiquasalwi)

कभी Alexa कहती है, "नहीं, नहीं, मैं इस मामले में बहुत संस्कारी हूं," तो कभी कहती है, "फिर मुझे शक्तिमान से माफी मांगनी पड़ेगी।" अंत में Alexa मजाकिया अंदाज में कहती है, "गलबात छोड़ो, एक कप गर्म चाय पीओ।" यह वीडियो 30 नवंबर को इंस्टाग्राम हैंडल @saiquasalwi पर पोस्ट किया गया था। वीडियो में कैप्शन था, "Alexa गालियाँ दो... Alexa का मजेदार जवाब सुनें!" अब तक इस वीडियो को 1.29 करोड़ व्यूज, 4.9 लाख लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा टिप्पणियां मिल चुकी हैं। 

 

लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूज़र ने लिखा, "Alexa बहुत संस्कारी है," जबकि एक और यूज़र ने मजाक करते हुए लिखा, "लड़की Alexa को खराब कर रही है।" कुछ यूज़र्स ने Amazon के प्रोग्रामर्स को 10 में से 10 अंक दिए हैं। यह वीडियो साबित करता है कि Alexa सिर्फ एक तकनीकी मददगार नहीं, बल्कि लोगों के दिलों को भी जीते हुए है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!