Edited By Tanuja,Updated: 27 Jan, 2025 01:14 PM
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने से एक नाबालिग लड़की सहित 6 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार बताया कि इस...
Lahore: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने से एक नाबालिग लड़की सहित 6 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार बताया कि इस घटना में 31 लोग घायल हुए हैं। बचाव अधिकारियों के अनुसार, मुल्तान के हमीदपुर कनौरा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में यह हादसा हुआ। जियो न्यूज की खबर में कहा गया है कि सोमवार को टैंकर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। विस्फोट के बाद वाहन का मलबा आस-पास के रिहायशी इलाकों में जा गिरा जिससे भारी नुकसान हुआ। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों और फोम आधारित उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में एक घर से एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट स्थल के आसपास मौजूद करीब 20 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि 70 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है। मुल्तान के शहर पुलिस अधिकारी (सीपीओ) सादिक अली ने जियो न्यूज चैनल को बताया कि विस्फोट में कई घर तबाह हो गये है और पालतू जानवर भी मारे गये है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक संपदा में खड़े एक टैंकर के वाल्व से गैस रिसाव हो रहा था, जिसकी गंध महसूस होने पर कुछ लोग पहले ही सुरक्षित स्थान पर चले गये थे। लेकिन इसके बाद टैंकर में विस्फोट हो गया।
अली ने बताया कि टैंकर से गैस का रिसाव जारी रहने के कारण अधिकारियों को इलाके को खाली कराना पड़ा है। घायलों में से 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला आपातकालीन अधिकारी ने पुष्टि की कि घायलों का इलाज निश्तर अस्पताल में किया जा रहा है, जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की बिजली और गैस आपूर्ति बंद कर दी गई है। मुल्तान-मुज़फ़्फ़रगढ़ रोड को यातायात के लिए खोल दिया गया है। पुलिस ने बाद में बताया कि घटना स्थल की पहचान अवैध एलपीजी रिफिलिंग गोदाम के रूप में की गयी है और विस्फोट रिफिलिंग के दौरान हुआ। बड़े गैस टैंकर से छोटे टैंकरों और व्यावसायिक सिलेंडरों में गैस भरी जा रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि बड़ा गैस टैंकर कथित तौर पर तस्करी की गई एलपीजी से भरा हुआ था। गोदाम में मौजूद पांच छोटे और बड़े गैस टैंकर विस्फोट में नष्ट हो गए।