फ्रैंकफर्ट जा रहा लुफ्थांसा विमान भीषण तूफान की चपेट में, 11 यात्री घायल

Edited By Pardeep,Updated: 13 Nov, 2024 06:03 AM

lufthansa plane heading to frankfurt hit by severe storm

एयरलाइन ने मंगलवार को बताया कि ब्यूनस आयर्स से फ्रैंकफर्ट जा रहे लुफ्थांसा के एक विमान के अटलांटिक महासागर के ऊपर यात्रा करते समय भयंकर तूफान का सामना करने से ग्यारह लोग घायल हो गए।

इंटरनेशल डेस्कः एयरलाइन ने मंगलवार को बताया कि ब्यूनस आयर्स से फ्रैंकफर्ट जा रहे लुफ्थांसा के एक विमान के अटलांटिक महासागर के ऊपर यात्रा करते समय भयंकर तूफान का सामना करने से ग्यारह लोग घायल हो गए।

लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए रॉयटर्स को ईमेल के माध्यम से बताया, "दुर्भाग्यवश, पांच यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को मामूली चोटें आईं।" प्रवक्ता ने कहा, "विमान की सुरक्षा किसी भी समय खतरे में नहीं थी।" 

एयरलाइन के अनुसार, मंगलवार को सुबह 10.53 बजे (0953 GMT) विमान के अपने निर्धारित गंतव्य पर सुरक्षित उतरने के तुरंत बाद घायलों को चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया। बोइंग 747-8 में 329 यात्री और 19 चालक दल के सदस्य सवार थे। कंपनी ने कहा कि यह उथल-पुथल संक्षिप्त थी और अंतर-उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र में हुई। 

मई में, एक यात्री की संदिग्ध हृदयाघात से मृत्यु हो गई थी तथा 30 अन्य घायल हो गए थे जब म्यांमार के इरावदी बेसिन के ऊपर सिंगापुर एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा के एक थैले के कारण बुरी तरह हिल गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!