Edited By Tanuja,Updated: 17 Dec, 2024 10:56 AM
दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुअतु (Vanuatu) के तट के पास मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण...
International Desk: दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुअतु (Vanuatu) के तट के पास मंगलवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। भूकंप 57 किलोमीटर की गहराई पर आया। उसका केंद्र द्वीपीय राष्ट्र के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला के पास था।
यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया कि भूकंप से कोई क्षति हुई या नहीं। भूकंप के इस झटके के बाद उसी स्थान पर 5.5 तीव्रता का दूसरा झटका भी आया। यूएसजीएस ने वानुअतु के कुछ तटों पर सुनामी की लहरों की चेतावनी दी है। वानुअतु 80 द्वीपों का समूह है, जहां लगभग 330,000 लोग रहते हैं।