UPDATE : दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा, 181 यात्रियों की गई जान

Edited By Rahul Rana,Updated: 29 Dec, 2024 12:03 PM

major plane accident in south korea 181 dead

दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है जिसमें 181 लोगों की मौत हो गई है। विमान में कुल 181 लोग सवार थे जिनमें 6 क्रू मेंबर और 181 यात्री शामिल थे। यह हादसा शुक्रवार को हुआ जब विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर...

इंटरनेशनल डेस्क। दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है जिसमें 181 लोगों की मौत हो गई है। विमान में कुल 181 लोग सवार थे जिनमें 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री शामिल थे। यह हादसा शुक्रवार को हुआ जब विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई और आसमान में धुएं के काले गुबार दिखाई देने लगे।

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा 

जानकारी के मुताबिक यह विमान जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 था जो बैंकॉक से वापस दक्षिण कोरिया लौट रहा था। लैंडिंग के दौरान विमान के लैंडिंग गियर में तकनीकी समस्या आ गई थी जिससे विमान रनवे से फिसल गया। इसके बाद विमान बाउंड्री वॉल से टकराया और उसमें आग लग गई। आग लगने के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से यात्रियों को विमान से बाहर निकाला। विमान के पिछले हिस्से से कुछ यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि दो लोग हादसे में जीवित पाए गए। हालांकि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एयरपोर्ट पर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने जताया दुख

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मुआन एयरपोर्ट पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने और हर संभव मदद पहुंचाने के आदेश दिए। गौरतलब है कि चोई सांग-मू को शुक्रवार को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू की गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसा

इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है जिसमें विमान में आग लगने और धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। यह हादसा देशभर में सनसनी फैलाने वाला था और अब सभी की निगाहें मुआन एयरपोर्ट पर चल रहे बचाव कार्य पर हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!