Breaking




गाजा को लेकर मचा बवाल: मालदीव का इजरायल पर ताला, बांग्लादेश-पाकिस्तान में उग्र प्रदर्शन व तोड़फोड़

Edited By Tanuja,Updated: 17 Apr, 2025 01:59 PM

maldives bans israelis to protest gaza war

गाजा पट्टी में इजरायल के ताजा हमलों ने दक्षिण एशिया के मुस्लिम बहुल देशों में उबाल ला दिया है। जहां अरब देश अपेक्षाकृत शांत हैं, वहीं...

International Desk: गाजा पट्टी में इजरायल के ताजा हमलों ने दक्षिण एशिया के मुस्लिम बहुल देशों में उबाल ला दिया है। जहां अरब देश अपेक्षाकृत शांत हैं, वहीं मालदीव, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों में इजरायल विरोधी नाराज़गी सड़कों पर नजर आ रही है। इन देशों ने न सिर्फ कड़े कदम उठाए हैं, बल्कि हिंसक विरोध भी सामने आए हैं।
 

मालदीव ने इजरायली नागरिकों के लिए दरवाजे बंद किए 
मालदीव सरकार ने इजरायल के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए इजरायली नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध  लगा दिया है। यह निर्णय संसद में पारित प्रस्ताव के बाद लिया गया, जिसमें कहा गया कि यह कदम फिलिस्तीनी जनता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए है।  राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया,  "यह प्रतिबंध गाजा में हो रहे इजरायली अत्याचारों के खिलाफ हमारी सरकार की मजबूत प्रतिक्रिया है।" हालांकि जिन नागरिकों के पास  दोहरी नागरिकता  है, उन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। 2024 में मालदीव घूमने वाले पर्यटकों में से करीब  11,000 इजरायली थे लेकिन 2025 के पहले चार महीनों में यह संख्या घटकर सिर्फ 528 रह गई है  जो लगभग 88% की गिरावट दर्शाता है। इस बीच, इजरायल ने भी अपने नागरिकों को मालदीव छोड़ने की सलाह  दी है।
 

बांग्लादेश-पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन
गाजा में इजरायली कार्रवाई के खिलाफ  बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन  हुए हैं। ढाका में हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में फिलिस्तीनी झंडे लिए 'फिलिस्तीन को आज़ाद करो' जैसे नारे लगाए और **इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और अमेरिका के नेताओं के पोस्टरों को फाड़ा और जलाया। ढाका के अलावा बोगुरा, सिलहट और कॉक्स बाजार जैसे शहरों में भी प्रदर्शन हुए। राजधानी ढाका के  सुहरावर्दी उद्यान  में सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ, जिसमें करीब 10,000 लोग शामिल थे। इस दौरान KFC और बाटा के शोरूमों पर हमला किया गया। गौरतलब है कि बांग्लादेश सरकार ने हाल ही में अपने पासपोर्ट पर एक नई लाइन जोड़ी है “यह पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर सभी देशों के लिए वैध है।” इजरायल विरोधी भावना के लिए पहले से ही कुख्यात पाकिस्तान में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं। यहां भी कई जगहों पर KFC आउटलेट्स पर हमले की खबरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर भी यहूदियों और इजरायल के खिलाफ नफरत फैलाने वाले पोस्ट वायरल हो रहे हैं।

 

गाजा में युद्ध  से हजारों की मौत 
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता नाकाम  होने के बाद इजरायली सेना ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर भीषण हमले  शुरू कर दिए हैं। ताजा हमलों में 1000 से अधिक लोगों के मारे जाने  की खबर है। वहीं 7 अक्टूबर 2023 से जारी इस युद्ध में अब तक 50,000 से ज्यादा मौतों  का अनुमान है। इजरायल का दावा है कि इस युद्ध में 18,000 से 20,000 हमास लड़ाके मारे गए हैं। बता दें कि मालदीव के प्रतिबंध, बांग्लादेश में हिंसा और पाकिस्तान के हमलों ने साफ कर दिया है कि गाजा संकट अब सिर्फ एक क्षेत्रीय मसला नहीं रहा यह दुनिया भर में राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव छोड़ रहा है। दक्षिण एशिया के इन मुस्लिम देशों की प्रतिक्रिया आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी प्रभावित कर सकती है।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!