Edited By Tanuja,Updated: 14 Nov, 2024 11:37 AM
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक व्यक्ति ने बम विस्फोट से खुद की जान ले ली। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई है जब...
International Desk: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक व्यक्ति ने बम विस्फोट से खुद की जान ले ली। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई है जब ब्राजील में अगले सप्ताह दुनिया के 20 प्रमुख देशों (G20) के नेताओं का सम्मेलन होने वाला है। यह विस्फोट बुधवार शाम कोर्ट भवन के पास पार्किंग एरिया में हुआ, जिसके बाद कुछ सेकंड के भीतर सुप्रीम कोर्ट के सामने दूसरा धमाका हुआ, जहां उस व्यक्ति का शव मिला।
ब्राजील के फेडरल डिस्ट्रिक्ट की उप-गवर्नर, सेलीना लेओ, ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति विस्फोटक के जरिए आत्महत्या कर चुका था और उसकी कार भी पास में पाई गई, जिसमें एक और धमाका हुआ, जिससे कार का ट्रंक खुल गया। लेओ ने उम्मीद जताई कि यह घटना "लोन वुल्फ" यानी अकेले व्यक्ति का अपराध है, लेकिन वे इस पर पूरी तरह निश्चित नहीं हैं। उन्होंने कहा, "हम इसे आत्महत्या मान रहे हैं क्योंकि इसमें केवल एक ही व्यक्ति हताहत हुआ। लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।"
प्राधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद न्यायाधीशों और कर्मचारियों ने इमारत खाली कर दी और बाहर आ गए। ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने एक बयान में कहा कि सत्र समाप्त होने के बाद शाम को करीब साढ़े सात बजे दो बार तेज धमाकों की आवाज सुनी गई और सभी न्यायाधीश तथा कर्मचारी सुरक्षित रूप से भवन से बाहर निकल गए। अग्निशमन कर्मियों ने राजधानी ब्रासीलिया में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की पुष्टि की, हालांकि मृतक की पहचान नहीं की जा सकी। ब्राजील के संघीय जिले की लेफ्टिनेंट गवर्नर सेलिना लियो ने कहा कि संदिग्ध ने पहले संसद की पार्किंग में एक कार में विस्फोटक लगाया था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
‘स्पीकर' आर्थर लिरा के अनुसार, लीओ ने जोखिमों से बचने के लिए बृहस्पतिवार को संसद बंद करने का सुझाव दिया। ब्राजील की सीनेट ने उनकी बात मान ली और निचला सदन दोपहर तक बंद रहेगा। बता दें कि ब्रासीलिया के थ्री पॉवर्स प्लाजा में उच्चतम न्यायालय, संसद और राष्ट्रपति भवन सहित ब्राजील की मुख्य सरकारी इमारतें स्थित हैं।