Edited By Pardeep,Updated: 15 Jul, 2024 01:03 AM
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में मारे गये व्यक्ति की पहचान कोरी कॉम्पेरेटोरे के रूप में हुई है। यह जानकारी पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने रविवार को दी। शापिरो ने कहा कि कॉम्पेरेटोरे उस इलाके के पूर्व अग्निशमन प्रमुख थे,...
बटलरः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में मारे गये व्यक्ति की पहचान कोरी कॉम्पेरेटोरे के रूप में हुई है। यह जानकारी पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने रविवार को दी। शापिरो ने कहा कि कॉम्पेरेटोरे उस इलाके के पूर्व अग्निशमन प्रमुख थे, जो अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे।
गवर्नर ने कहा, ‘‘कोरी ने एक हीरो की तरह अपनी जान गंवाई।'' अन्य घटनाक्रम में, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप की रैली में गोलीबारी पर ‘सिचुएशन रूम ब्रीफिंग' के बाद रविवार दोपहर राष्ट्र को संबोधित करने की योजना बनाई है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के एक दिन बाद रविवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देशवासियों से ‘एक राष्ट्र के रूप में एकजुट' होने की अपील की और कहा कि वह इस हमले से जुड़े घटनाक्रम के सिलसिले में स्वतंत्र सुरक्षा समीक्षा का आदेश दे रहे हैं।