कद्दू में बैठकर पार की कोलंबिया नदी, अनोखे सफर का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड ! (VIDEO)

Edited By Tanuja,Updated: 04 Nov, 2024 02:51 PM

man paddling pumpkin boat record 73 km down us river

एक शख्स ने कद्दू के जरिए एक अद्वितीय कारनामा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित कोलंबिया नदी के किनारे, गैरी क्रिस्टेंसन ने एक विशाल कद्दू को नाव के रूप में इस्तेमाल करते हुए...

International Desk: एक शख्स ने कद्दू के जरिए एक अद्वितीय कारनामा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित कोलंबिया नदी के किनारे, गैरी क्रिस्टेंसन ने एक विशाल कद्दू को नाव के रूप में इस्तेमाल करते हुए 73.5 किलोमीटर की यात्रा की। यह यात्रा अब तक की सबसे लंबी यात्रा मानी जाती है, जो कद्दू से बनी नाव पर की गई है। गैरी ने अपनी कद्दू की नाव का नाम 'पंकी लोफस्टर' रखा है, जिसका आकार 14 फुट है।

 

 

PunjabKesari

इस नाव का वजन 555 किलो ग्राम से अधिक है, जो इसे काफी भव्य बनाता है। गैरी ने 11 अक्टूबर से कद्दू को नाव का आकार देने का कार्य शुरू किया था। 
 46 वर्षीय गैरी ने अपनी नाव पर कुल 26 घंटे बिताए, जिसके दौरान उन्होंने नदी में सवारी की। उनकी इस कद्दू की नाव पर एक कैमरा भी स्थापित था, जिससे उन्होंने अपने सफर को रिकॉर्ड किया। इस यात्रा के दौरान कद्दू पर "यह असली कद्दू है" भी लिखा गया था, जो इस कारनामे का मजेदार हिस्सा रहा। 

PunjabKesari

गैरी क्रिस्टेंसन का यह अद्भुत कारनामा गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है, और इसने उन्हें एक नई उपलब्धि दिलाई है। गैरी के इस अनोखे कार्य से पहले, अमेरिका के नेब्रास्का में रहने वाले डुआने हैनसेन ने भी कद्दू की नाव पर सवारी की थी। डुआने भी शौकिया तौर पर बड़े कद्दू, लौकी और अन्य सब्जियों की खेती करते हैं। गैरी के इस कारनामे ने कद्दू की खेती और उसके अनोखे उपयोग को एक नया मोड़ दिया है, और यह इस बात का सबूत है कि साधारण चीजों का उपयोग असाधारण तरीकों से किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!