Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Nov, 2024 12:28 PM
प्रेम में सात समंदर पार करने की कहानियां आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी एक ऐसी कहानी सुनी है, जिसमें प्रेमी हर सप्ताह 8652 किलोमीटर का सफर तय कर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता हो? यह दिलचस्प कहानी जू गुआंगली की है, जो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई...
इंटरनेशनल डेस्क. प्रेम में सात समंदर पार करने की कहानियां आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी एक ऐसी कहानी सुनी है, जिसमें प्रेमी हर सप्ताह 8652 किलोमीटर का सफर तय कर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता हो? यह दिलचस्प कहानी जू गुआंगली की है, जो ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे। एक चीनी छात्र हैं। वह हर सप्ताह मेलबर्न से चीन के शेडोंग प्रांत जाते थे, ताकि वह अपनी प्रेमिका से मिल सकें।
प्रेम और पढ़ाई के बीच संतुलन
जू गुआंगली और उनकी प्रेमिका दोनों ही ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे थे। अगस्त में उनकी प्रेमिका की पढ़ाई पूरी हो गई और वह चीन लौट गई। वहीं जू की पढ़ाई अक्टूबर तक जारी रही। जू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह उनका आखिरी सेमेस्टर था और उन्हें अपनी ग्रेजुएशन की जरूरतें पूरी करने के लिए हफ्ते में एक दिन क्लास अटेंड करनी थी। इस स्थिति में उन्होंने पढ़ाई और प्रेम के बीच संतुलन बनाने के लिए हर सप्ताह चीन जाने का निर्णय लिया। अब जू अपनी पढ़ाई पूरी कर चीन लौट चुके हैं। हर यात्रा पर तीन लाख रुपए खर्च लेकिन बचत के लिए दोस्त के घर रुकते थे
जू ने सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा के खर्चों के बारे में भी बताया। हर सप्ताह वह लगभग 6,700 युआन (करीब 78,169 रुपए) खर्च करते थे, जिसमें 4,700 युआन की रिटर्न फ्लाइट टिकट और बाकी खर्च जैसे भोजन और टैक्सी शामिल थे। इतना खर्च करने के बावजूद जू अपनी यात्रा पर पैसे बचाने के लिए मेलबर्न में अपने दोस्त के घर रुकते थे और वहीं सोफे पर रात बिताते थे।