Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 14 Feb, 2025 12:28 PM
![massive bomb blast 10 people dead and 6 injured chaos ensues](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_28_388186289blast-ll.jpg)
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले में आज एक भीषण बम धमाका हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। यह धमाका इतना तेज था कि घटनास्थल पर ही 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के कारण...
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले में आज एक भीषण बम धमाका हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। यह धमाका इतना तेज था कि घटनास्थल पर ही 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। पुलिस के मुताबिक, धमाके में मारे गए सभी 10 लोग मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे। वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। धमाके ने पूरे इलाके में डर का माहौल बना दिया है, और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जांच शुरू, लेकिन कोई सुराग नहीं
पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक पुलिस को किसी प्रकार का सुराग नहीं मिल पाया है और न ही किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बलूचिस्तान में इस तरह की घटनाओं की संख्या काफी बढ़ चुकी है, और यह स्पष्ट रूप से आतंकवाद के खतरे को बढ़ावा देने वाली घटना प्रतीत होती है।
पाकिस्तान में बढ़ता आतंकवाद
पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद की चपेट में है। आतंकवादी घटनाओं की बढ़ती संख्या ने पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति को और भी खराब कर दिया है। पाकिस्तान ने कभी आतंकवाद को शरण दी थी, और अब यह देश खुद आतंकवाद से जूझता हुआ नजर आता है। इसके चलते देशभर में बम धमाके, गोलीबारी और अन्य आपराधिक गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।