Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Mar, 2025 08:51 AM

बलूचिस्तान के तटीय शहर ग्वादर में हुए बम धमाके में तीन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस धमाके की पुष्टि की है जिसमें कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोट ग्वादर के पैडिजर इलाके में हुआ था और इलाज के...
इंटरनेशनल डेस्क। बलूचिस्तान के तटीय शहर ग्वादर में हुए बम धमाके में तीन पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस धमाके की पुष्टि की है जिसमें कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोट ग्वादर के पैडिजर इलाके में हुआ था और इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई।
सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाकर किया गया हमला
ग्वादर के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मोहसिन अली के अनुसार धमाका सुरक्षा बलों को लेकर जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। धमाके के कारण वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा बढ़ाई गई, चौकियों की संख्या में इजाफा
रिपोर्ट के मुताबिक धमाके के बाद शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चौकियों की संख्या बढ़ा दी गई है और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
GPA कार्यालय के पास हुआ विस्फोट
यह विस्फोट मरीन ड्राइव के पास स्थित GPA कार्यालय के निकट हुआ जहां अज्ञात हमलावरों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और इलाके में तनाव बढ़ गया है। सुरक्षा बलों ने जांच शुरू कर दी है।
बलूचिस्तान में सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव
बलूचिस्तान में बीएनपी-एम ने बलूच यकजेहती समिति (बीवाईसी) की संयोजक डॉ. महरंग बलूच और अन्य कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को क्वेटा के लिए एक लंबा मार्च शुरू किया। प्रदर्शनकारियों को रास्ते में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा क्योंकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने शिपिंग कंटेनरों से सड़कें अवरुद्ध कर दीं। इसके बावजूद बलूच कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार इस तरह के प्रयासों से उन्हें नहीं रोक सकती।