Edited By Pardeep,Updated: 05 Feb, 2025 10:24 PM
![massive fire in school hostel in nigeria 17 school children died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_21_02505822000-ll.jpg)
नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत ज़म्फारा में एक छात्रावास में आग लगने से कम से कम 17 स्कूली बच्चों की मौत हो गयी। एक स्थानीय अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौरा-नमोदा इलाके में स्थित एक धार्मिक अध्ययन केंद्र मकरांता मल्लम गली...
अबुजाः नाइजीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत ज़म्फारा में एक छात्रावास में आग लगने से कम से कम 17 स्कूली बच्चों की मौत हो गयी। एक स्थानीय अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौरा-नमोदा इलाके में स्थित एक धार्मिक अध्ययन केंद्र मकरांता मल्लम गली में मंगलवार की देर रात आग लग गई।
कथित तौर पर स्कूल परिसर में रखी लकड़ियों के ढेर के कारण लगी थी, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने गलती से जला दिया। घटना के समय करीब 100 छात्र वहां थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग तीन घंटे से अधिक समय तक लगी रही और स्थानीय स्कूल अधिकारियों ने पहले माना कि सभी छात्रों को निकाल लिया गया है, हालांकि आग बुझने के बाद पता चला कि सभी छात्रों को नहीं निकाला जा सका था।