हिजबुल्लाह की इजराइल से जंग की तैयारी तेज ! बेरूत हवाई अड्डे पर उतरे रहस्यमय बड़े बक्से, मीडिया दौरा रोका

Edited By Tanuja,Updated: 24 Jun, 2024 04:08 PM

media tour of beirut airport stopped raising fears of war

इजराइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव और बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है और वे युद्ध के करीब पहुंचते दिख रहे हैं। इजराइल के

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल और हिजबुल्ला के बीच तनाव और बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है और वे युद्ध के करीब पहुंचते दिख रहे हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा रविवार को गाजा में हमास के खिलाफ लड़ाई का मौजूदा चरण खत्म करने और  लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला का मुकाबला करने के ऐलान के बाद अब तीसरी जंग की आहट तेज होने लगी है। इजराइल ने हिजबुल्ला का मुकाबला करने के लिए और सैनिकों को अपनी उत्तरी सीमा की ओर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

PunjabKesari

इस बीच  बेरूत हवाई अड्डे का मीडिया दौरा रोक दिया गया है जिससे आशंका जताई जा रही है कि हिजबुल्लाह इस सुविधा का इस्तेमाल हथियार रखने के लिए कर सकता है। हिजबुल्लाह द्वारा राफिक हरीरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल मिसाइलों और विस्फोटकों को रखने के लिए किए जाने की खबरों को गलत साबित करने के प्रयास में, लेबनान के परिवहन मंत्री ने कई राजनयिकों और मीडिया एजेंसियों के साथ इस सुविधा का दौरा किया। यह दौरा अचानक रोक दिया गया, जब हवाई अड्डे की सुरक्षा ने उन्हें एयर कार्गो केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

 

टेलीग्राफ ने बताया कि कई मुखबिरों ने दावा किया था कि ईरान से बड़े-बड़े बक्से आ रहे थे और हिजबुल्लाह के दूसरे कमांडर, वाफिक सफा, "लगातार" हवाई अड्डे पर थे। "यह बेहद गंभीर है, ईरान से सीधी उड़ानों में आने वाले रहस्यमय बड़े बक्से इस बात का संकेत हैं कि हालात और खराब हो गए हैं। जब वे हवाई अड्डे से आने लगे, तो मैं और मेरे दोस्त डर गए क्योंकि हम जानते थे कि कुछ अजीब चल रहा है।"

 

उधर, लेबनान ने बेरूत हवाई अड्डे पर हिजबुल्लाह के हथियारों के जखीरे के दावों का खंडन किया है। लेबनान के परिवहन मंत्री ने इस दावे का खंडन किया कि बेरूत के मुख्य नागरिक हवाई अड्डे पर हिजबुल्लाह के पास मिसाइलों और विस्फोटकों का भंडार है। अली हामिह ने कहा कि "यह पूरी तरह से झूठ है। हम अख़बार 'द टेलीग्राफ' के खिलाफ़ मुकदमा चलाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसने रफ़ीक अल-हरीरी हवाई अड्डे की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया है।" उन्होंने मीडिया और राजदूतों को सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया और इज़राइल पर हवाई अड्डे पर हमला करने का बहाना बनाने का आरोप लगाया।
 

PunjabKesari

बता दें कि नेतन्याहू ने  संकेत दिया कि गाजा में जारी भीषण लड़ाई का कोई अंत नहीं दिख रहा है। उन्होने  एक साक्षात्कार में  कहा कि सेना गाजा के दक्षिण शहर रफह में अपने मौजूदा जमीनी अभियान को पूरा करने के करीब है जिसका यह मतलब नहीं है कि हमास के खिलाफ युद्ध खत्म हो गया है। लेकिन उन्होंने कहा कि गाजा में कम सैनिकों की जरूरत होगी जिससे उन्हें हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!