Edited By Tanuja,Updated: 01 Feb, 2025 12:33 PM
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार...
Internatioal Desk: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही एक घनी आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे कई घरों में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार, 31 जनवरी को रूजवेल्ट मॉल के पास नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया में दुर्घटनाग्रस्त हुए मेडिकल जेट में छह लोग सवार थे। अधिकारियों ने NBC न्यूज़ से पुष्टि की कि विमान में सवार छह लोगों में एक लड़की भी शामिल थी जो अमेरिका में जानलेवा बीमारी का इलाज करवाकर मैक्सिको लौट रही थी। यह दुर्घटना शाम करीब 6:30 बजे रूजवेल्ट बुलेवार्ड और कॉटमैन एवेन्यू के चौराहे के पास हुई। NBC10 द्वारा प्राप्त कई वीडियो में विमान को आसमान से कटी पतंग की तरह नीचे लुढ़कने लगा और जमीन पर गिरते हुए उसमें तुरंत बड़ा विस्फोट हो गया और उस क्षेत्र के कई घरों में आग लग गई।
BREAKING News 🔥Plane Crash🔥
A medical transport plane carrying a child, her mother and four other people in Northeast Philadelphia on Friday.
6 people killled in crash
Guy captured live moments of tragic plane crash pic.twitter.com/gopiorGa4M
— 🌧️Majestic Kashmir🍁 (@MajesticKashmir) February 1, 2025
FAA के अनुसार, विमान एक लीयरजेट 55 था जो नॉर्थईस्ट फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से रवाना हुआ था और मिसौरी में स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहा था, जब दुर्घटना हुई। फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने क्षेत्र के निवासियों को सचेत किया कि मॉल के पास सड़कें बंद हैं और लोगों को अपनी खिड़कियां बंद करने और आग की लपटों से दूर रहने की चेतावनी दी। यह एक ‘एयर एंबुलेंस' थी जिसमें एक बच्ची, उसकी मां और चार अन्य लोग सवार थे। ये सभी मेक्सिको के निवासी थे। विमान हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर से भी कम दूरी पर रूजवेल्ट मॉल के पास एक व्यस्त चौराहे पर हुआ। ‘लियरजेट 55' विमान ने शाम छह बजकर छह मिनट पर हवाई अड्डे से उड़ान भरी और 1,600 फुट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसका रडार से संपर्क टूट गया।
Absolutely horrific situation in northeast Philly tonight, as a medical jet crashed in a populated area, killing at least the six on board, which included four crew members, a child and the child's escort. Unk injuries or deaths on the ground as of this writing @news4buffalo pic.twitter.com/BsFbzH35Xi
— Dave Greber (@DaveGreber4) February 1, 2025
‘जेट रेस्क्यू एयर एंबुलेंस' के प्रवक्ता शाई गोल्ड के अनुसार बच्ची गंभीर रूप से बीमार थी और उसका फिलाडेल्फिया में उपचार किया गया था,उसे मेक्सिको ले जाया जा रहा था। मिसौरी में रुकने के बाद विमान को तिजुआना जाना था। मरीज और उसकी मां के साथ विमान में चालक दल के चार सदस्य थे। गोल्ड ने कहा कि यह एक अनुभवी चालक दल था और इन उड़ानों में शामिल हर व्यक्ति को कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है। गोल्ड ने कहा,‘‘ इस तरह की घटनाएं चौंकाने वाली होती हैं क्योंकि सभी विमानों का अच्छी तरह से रखरखाव किया जाता है और बहुत पैसा खर्च किया जाता है क्योंकि हम जानते हैं कि अभियान बहुत महत्वपूर्ण है।''
पेन्सिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों को इस ‘‘भयानक विमान हादसे'' में लोगों के मारे जाने की आशंका है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल' पर अपने पोस्ट में दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों की जान चली गई। बचावकर्ता अभियान में जुटे हुए हैं।'' संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि ‘नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड' (एनटीएसबी) इसकी जांच करेगा । एनटीएसबी ने बताया कि वह दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटा रहा है।