Edited By Tanuja,Updated: 24 Jul, 2024 11:17 AM
मेक्सिको के जालिस्को राज्य में एक शराब के कारखाने में मंगलवार को विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम पांच श्रमिकों की मौत...
International Desk: मेक्सिको (Mexico) के जालिस्को राज्य में एक शराब के कारखाने (liquor factory) में मंगलवार को विस्फोट होने और आग लगने से कम से कम पांच श्रमिक जिंदा जल कर मर गए और दो अन्य घायल हो गए। राज्य नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर बताया कि पांच लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है और दो लोग घायल हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
एजेंसी ने बताया कि सभी मृतक और घायल कारखाने में काम करते थे। अधिकारियों ने बताया कि आपात सेवाओं ने एहतियात के तौर पर कारखाने के आसपास के इलाके को खाली करा लिया है लेकिन निवासियों को मंगलवार देर रात को उनके घर लौटने की अनुमति दे दी गयी। राज्य के नागरिक सुरक्षा निदेशक विक्टर ह्यूगो रोल्डन ने बताया कि विशेषज्ञ यह जांच कर रहे हैं कि विस्फोट की वजह क्या थी।