Edited By Tanuja,Updated: 08 Mar, 2025 02:47 PM

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ‘ओवल ऑफिस' (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में
International Desk: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच ‘ओवल ऑफिस' (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में हुई तीखी बहस को ‘‘अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण'' करार दिया। पोम्पिओ ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में एक संवाद सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘यह तथ्य कि यह सबके सामने हुआ, यह यूक्रेन, यूरोप और स्पष्ट रूप से अमेरिका एवं दुनिया के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...मुझे लगता है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।''
ये भी पढ़ेंः-पाकिस्तान का अफगान शरणार्थियों को सख्त अल्टीमटम- 31 मार्च तक छोड़ें देश वर्ना...
राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके पोम्पिओ से यह भी पूछा गया कि वह ट्रंप के दूसरे कार्यकाल और उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से हुए घटनाक्रम को किस प्रकार देखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता। यह पहले कार्यकाल से अलग है। पहले छह सप्ताह शोरगुल वाले रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप इस कार्यकाल में अधिक गहरी समझ, अधिक तैयारी के साथ आए हैं।''