Edited By Tanuja,Updated: 11 Nov, 2024 10:51 AM
![militant attack on pakistani border leaves 5 iranian security forces dead](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_15_38_475753430pak-ll.jpg)
ईरान के साथ लगती पाकिस्तान की सीमा के समीप एक आतंकवादी हमले में पांच ईरानी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। सरकारी ‘IRNA ' समाचार एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी...
Tehran: ईरान के साथ लगती पाकिस्तान की सीमा के समीप एक आतंकवादी हमले में पांच ईरानी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी। सरकारी ‘IRNA ' समाचार एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। खबर में कहा गया है कि मृतक सुरक्षाकर्मी अर्द्धसैन्य रेवोल्यूशनरी गार्ड के स्वयंसेवी बासिज बल के जातीय बलूच सदस्य थे तथा उनकी सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के सरावन शहर में मौत हुई। सरावन, राजधानी तेहरान से करीब 1,400 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में है। किसी भी समूह ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इससे पहले, सरकारी टीवी ने बताया कि रेवोल्यूशनरी गार्ड के सैनिकों ने एक सैन्य अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया तथा नौ अन्य को गिरफ्तार कर लिया। उसने यह नहीं बताया कि ये आतंकवादी किस समूह के हैं। पिछले महीने अज्ञात बंदूकधारियों ने इसी प्रांत में रेवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से सटे सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में अक्सर आतंकवादी समूहों, सशस्त्र मादक पदार्थ तस्करों और ईरानी सुरक्षा बलों के बीच घातक झड़पें होती हैं। यह ईरान के सबसे कम विकसित क्षेत्र में से एक है।