मिंगमा ने रचा इतिहास, अतिरिक्त ऑक्सीजन बगैर 8000 मीटर से अधिक ऊंची 14 चोटियां चढ़ने वाले पहले पर्वतारोही बने

Edited By Tanuja,Updated: 05 Oct, 2024 11:26 AM

mingma g becomes first nepali climber to scale 14 peaks without oxygen

प्रसिद्ध नेपाली पर्वतारोही मिंगमा जी. शेरपा ने अतिरिक्त ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना 8,000 मीटर से अधिक ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने....

Kathmandu: प्रसिद्ध नेपाली पर्वतारोही मिंगमा जी. शेरपा ने अतिरिक्त ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना 8,000 मीटर से अधिक ऊंची सभी 14 चोटियों पर चढ़ने वाले पहले नेपाली पर्वतारोही बनकर शुक्रवार को इतिहास रच दिया।

 

अभियान का आयोजन करने वाले 'इमेजिन नेपाल ट्रेक्स' के निदेशक दावा शेरपा ने दावा किया कि 38 वर्षीय मिंगमा शाम करीब 4:06 बजे तिब्बत में शीशपांगमा (8,027 मीटर) की चोटी पर पहुंचे और इस तरह वह बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन के 8,000 मीटर ऊंची चोटियों में से 14 पर चढ़ने वाले नेपाल के पहले पर्वतारोही बन गए।

 

आयोजक ने कहा, "इमेजिन नेपाल ट्रेक्स के 11 सदस्यीय दल का नेतृत्व करते हुए मिंगमा जी. 2006 में एडर्न पासाबान द्वारा अपनाए गए स्पेनिश मार्ग से शाम 4:06 बजे शिखर पर पहुंचे।" मिंगमा का जन्म पूर्वी नेपाल के दोलखा जिले के रोलवालिंग ग्रामीण नगरपालिका क्षेत्र में हुआ था। वह इमेजिन नेपाल ट्रेक्स के प्रबंध निदेशक हैं।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!