ट्रंप विरोधी पोस्ट डालने वाले शख्स ने अपनी पत्नी, एक्स पार्टनर व 2 बेटों की हत्या के बाद की आत्महत्या

Edited By Tanuja,Updated: 11 Nov, 2024 02:57 PM

minnesota man kills wife ex partner and 2 sons killing himself

अमेरिका के मिनेसोटा में अपराध का एक खौफनाक मामला सामने आया है। मिनेसोटा के एक घर से  7 नवंबर 2023 को चार शवों की बरामदगी के बाद  खलबली मच गई...

New York: अमेरिका के मिनेसोटा में अपराध का एक खौफनाक मामला सामने आया है। मिनेसोटा के एक घर से  7 नवंबर 2023 को चार शवों की बरामदगी के बाद  खलबली मच गई। इस घटना में 46 वर्षीय एंथनी नेफ्यू ने अपनी एक्स-पार्टनर, पत्नी और दोनों बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब एंथनी ने अपने पूर्व साथी एरिन अब्रामसन और उनके बेटे जैकब का शव बरामद किया। इसके अलावा, पड़ोसी अपार्टमेंट में उसकी पत्नी कैथरीन और उनके बेटे ओलिवर का भी शव मिला।

 

पुलिस ने एंथनी की आत्महत्या की जानकारी भी दी, जब उनका शव घर से मिला, जिसमें उन्होंने खुद को कनपटी पर गोली मार ली थी। पुलिस चीफ माइक सेनोवा ने बताया कि एंथनी की मानसिक स्थिति चिंताजनक थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने लगातार ट्रंप के खिलाफ और वामपंथी विचारधाराओं के समर्थन में पोस्ट किए थे। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट में कहा था, "मेरी मानसिक सेहत और दुनिया में शांति एक साथ नहीं रह सकती। इसका कारण धार्मिक कट्टरता है," जो उनके परिवार पर थोपे जाने का उन्होंने उल्लेख किया।

 

एंथनी ने यह भी कहा था, "मैं चाहता हूं कि मुझे सच बोलने के लिए क्रूस पर चढ़ा दिया जाए," और यह व्यक्त किया कि लोगों को उनके और उनके बच्चों को शैतान समझने की गलतफहमी है। इसके अलावा, उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी पर भी तीखा हमला करते हुए लिखा, "ये लोग महिलाओं के लिए मुश्किलें उत्पन्न कर रहे हैं, और वे उन संबंधों से भी नहीं निकल पा रही हैं, जहां उन्हें उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।" इस मामले ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और परिवारिक हिंसा के मुद्दों पर गंभीर प्रश्न उठा दिए हैं और समाज में बढ़ती तनावपूर्ण स्थितियों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। पुलिस जांच अभी जारी है, और स्थानीय समुदाय इस त्रासदी को गहरे सदमे में है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!