Breaking




पहलगाम हमले पर PAK पूर्व कप्तान का पोस्ट वायरल होते ही पाकिस्तान में मचा भूचाल

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Apr, 2025 10:41 AM

mohammad hafeez s post condemning the pahalgam terrorist attack

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने जहां पूरे भारत को झकझोर दिया है वहीं इसका असर क्रिकेट जगत में भी दिखाई दे रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद दुनिया भर से संवेदनाओं का सिलसिला शुरू हुआ।

इंटरनेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने जहां पूरे भारत को झकझोर दिया है वहीं इसका असर क्रिकेट जगत में भी दिखाई दे रहा है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद दुनिया भर से संवेदनाओं का सिलसिला शुरू हुआ। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी सोशल मीडिया पर इस हमले पर दुख जताया लेकिन उनके एक छोटे से पोस्ट ने पाकिस्तान में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया।

PunjabKesari

'दिल बहुत दुखी है' – मोहम्मद हफीज की पोस्ट से छिड़ी बहस

23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे मोहम्मद हफीज ने एक्स (X) पर पोस्ट किया – "दिल बहुत दुखी है" और साथ में एक टूटे हुए दिल का इमोजी और हैशटैग #PahalgamTerroristAttack भी लिखा। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। कई यूजर्स ने उन्हें पाकिस्तान विरोधी तक कह दिया। एक यूजर ने पूछा – "अगर तुम सच्चे पाकिस्तानी हो तो जाफर एक्सप्रेस हमले की निंदा क्यों नहीं की?" वहीं एक और ने लिखा – "क्या गाजा के बच्चों के लिए भी कभी दुख हुआ?" हफीज ने हालांकि यह पोस्ट डिलीट नहीं किया और चुपचाप आलोचनाएं झेलते रहे।

यह भी पढ़ें: इतिहास रचने निकली ये कम्पनी! भारत के सबसे बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद इस शेयर में जबरदस्त उछाल, जल्दी देखें

दानिश कनेरिया ने भी किया तीखा हमला

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा – "पहलगाम में एक और बर्बर हमला हुआ है। बांग्लादेश से बंगाल और कश्मीर तक एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बना रही है। लेकिन जो लोग धर्मनिरपेक्ष कहलाते हैं वो इन आतंकियों को पीड़ित बताते हैं। पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए।" कनेरिया के इस बयान को सोशल मीडिया पर भरपूर समर्थन भी मिला और कई भारतीय यूजर्स ने उनके साहस की सराहना की।

पाकिस्तान सरकार का पल्ला झाड़ना

हमले के बाद भारत में पाकिस्तान पर आरोप लगाए जा रहे हैं क्योंकि हमले की जिम्मेदारी एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने ली है। लेकिन पाकिस्तान सरकार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया – "हमारा इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है। हम आतंकवाद की हर रूप में निंदा करते हैं।" उन्होंने उल्टा भारत पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि – "यह भारत सरकार के खिलाफ उठ रही बगावत का हिस्सा हो सकता है।"
 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!