McDonald में खाने जा रहे हैं बर्गर तो हो जाएं सावधान! 100 से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Nov, 2024 03:56 PM

more than 100 people fall ill eating from mcdonald in america

अगर आप भी बाहर का खाना पसंद करते हैं तो ये खबर आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है। अमेरिका में मैकडोनाल्ड्स के खाने से एक खतरनाक बीमारी फैल गई है, जिससे अब तक 100 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनसुार, यह बीमारी खासतौर पर मैकडोनाल्ड्स के...

इंटरनेशनल डेस्क.  अगर आप भी बाहर का खाना पसंद करते हैं तो ये खबर आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है। अमेरिका में मैकडोनाल्ड्स के खाने से एक खतरनाक बीमारी फैल गई है, जिससे अब तक 100 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनसुार, यह बीमारी खासतौर पर मैकडोनाल्ड्स के प्याज से जुड़ी हुई है, जिसमें ई.कोली नामक बैक्टीरिया पाया गया है।

ई.कोली बैक्टीरिया से 104 लोग संक्रमित 

अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, इस बैक्टीरिया के कारण अब तक 104 लोग बीमार हो चुके हैं। ये सभी मामले अमेरिका के 14 राज्यों से सामने आए हैं। संक्रमण 12 सितंबर से 21 सितंबर के बीच हुआ है। मैकडोनाल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर हैमबर्गर में ताजे कटे हुए प्याज का सेवन करने से यह बीमारी फैली है।

अस्पताल में भर्ती और गंभीर स्थिति

इन संक्रमित लोगों में से 34 को अस्पताल में भर्ती किया गया है और 4 लोगों को हेमोलाइटिक यूरेमिक सिंड्रोम (HUS) हो गया है, जो एक गंभीर स्थिति है और किडनी फेलियर का कारण बन सकती है। यह जानकारी इस बीमारी के फैलने के कारण को लेकर और भी गंभीर हो जाती है।

बीमारी का कारण

सीडीसी के अनुसार, 81 लोगों से किए गए साक्षात्कार में से 80 लोगों (99%) ने बताया कि वे मैकडोनाल्ड्स में खाना खा चुके थे। इनमें से 75 लोगों को यह याद था कि उन्होंने किस तरह का खाना खाया था और उनमें से 63 लोग (84%) ने बताया कि उनके खाने में ताजे कटे हुए प्याज थे।

बढ़ सकता है बीमारी का खतरा 

सीडीसी ने चेतावनी दी है कि यह बीमारी केवल उन्हीं राज्यों तक सीमित नहीं हो सकती, जहां केस सामने आए हैं और वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। स्वास्थ्य अधिकारी लोगों से पूछ रहे हैं कि वे बीमार होने से पहले क्या खा रहे थे, ताकि बीमारी के फैलने के स्रोत का पता लगाया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!