Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Mar, 2025 08:39 PM

सोमवार को पूर्वी इंग्लैंड के तट पर एक तेल टैंकर और एक मालवाहक जहाज की टक्कर हो गई, जिससे दोनों जहाजों में आग लग गई। इस घटना में 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
इंटरनेशनल डेस्क : सोमवार को पूर्वी इंग्लैंड के तट पर एक तेल टैंकर और एक मालवाहक जहाज की टक्कर हो गई, जिससे दोनों जहाजों में आग लग गई। इस घटना में 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
बचाव अभियान जारी
ब्रिटेन की समुद्री और तटरक्षक एजेंसी ने बताया कि कई लाइफ बोट जहाजों और एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर को उत्तरी सागर में भेजा गया है। इसके अलावा, एक तटरक्षक विमान और पास के जहाजों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।
दोनों जहाजों की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, टक्कर में शामिल तेल टैंकर पर अमेरिकी झंडा लगा हुआ था और उसमें केमिकल व तेल भरा हुआ था। इसका नाम एम.वी. स्टेना इमैक्युलेट बताया जा रहा है। वहीं, मालवाहक जहाज सोलोंग स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था। दोनों जहाजों की टक्कर के कारणों की जांच की जा रही है।