mahakumb
budget

ग्रीस में बड़ी आपदा की आहट! 3 दिनों में महसूस किए गए भूकंप के 200 से ज्यादा झटके; स्कूल बंद

Edited By Pardeep,Updated: 04 Feb, 2025 06:05 AM

more than 200 earthquakes were felt in 3 days

यूनान के सैंटोरिनी द्वीप पर शक्तिशाली भूकंप की आशंका के मद्देनजर सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं और आपातकालीन कर्मियों को तैनात किया गया है। पिछले तीन दिन में क्षेत्र में समुद्र के नीचे 200 से अधिक भूकंपीय गतिविधियां दर्ज किए जाने के बाद एजियन...

इंटरनेशनल डेस्कः यूनान के सैंटोरिनी द्वीप पर शक्तिशाली भूकंप की आशंका के मद्देनजर सोमवार को स्कूल बंद कर दिए गए हैं और आपातकालीन कर्मियों को तैनात किया गया है। पिछले तीन दिन में क्षेत्र में समुद्र के नीचे 200 से अधिक भूकंपीय गतिविधियां दर्ज किए जाने के बाद एजियन सागर में स्थित निकटवर्ती द्वीपों पर भी सावधानी बरतने के आदेश दिए गए हैं। 

ये द्वीप लोकप्रिय ग्रीष्मकालीन अवकाश स्थल हैं। नागरिक सुरक्षा मंत्री वासिलिस किकिलियास ने एथेंस में एक आपातकालीन बैठक के बाद रविवार देर रात कहा, “ये उपाय एहतियाती हैं, और अधिकारी सतर्क रहेंगे।” हालांकि यूनानी विशेषज्ञों का कहना है कि 4.7 तीव्रता तक की ये भूकंपीय गतिविधियां सेंटोरिनी ज्वालामुखी से संबंधित नहीं हैं, हालांकि इनका स्वरूप चिंताजनक है। 

सरकारी अधिकारियों ने स्थिति का आकलन करने के लिए सप्ताहांत और सोमवार को वैज्ञानिकों के साथ बैठक की, जबकि निकटवर्ती अमोरगोस, अनाफी और आईओएस द्वीपों पर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया। सेंटोरिनी में निवासियों और आगंतुकों को बंद जगह पर बड़े समारोह आयोजित करने और उन क्षेत्रों पर जाने से बचने की सलाह दी गई, जहां चट्टान खिसकने की आशंका हो। 

रविवार को सैंटोरिनी द्वीप पर पहुंचे अग्निशमन सेवा बचावकर्मियों ने मुख्य अस्पताल के निकट एक बास्केटबॉल कोर्ट के अंदर एक मंच के रूप में पीले रंग के टेंट लगाए हैं। फायर ब्रिगेडियर इयोनिस बिलियास ने कहा, “हम कल रात पहुंचे, हमारे साथ बचाव दल की 26 सदस्यीय टीम और एक खोजी कुत्ता है।” बिलियास ने बताया कि रातभर और सोमवार सुबह तक द्वीप पर भूकंप के झटके आते रहे, जिनमें से कई की तीव्रता 4.0 से अधिक थी। उन्होंने कहा कि कई निवासियों ने रात अपनी कारों में ही बिताई। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!