Edited By Tanuja,Updated: 08 Feb, 2025 07:20 PM
![more than 30 missing after landslide hits southwest china](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_19_199024206china-ll.jpg)
दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार को भूस्खलन होने से 10 घर इसकी चपेट में आ गए, जिसके बाद 30 लोग लापता हो गए। देश के सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी' द्वारा जारी खबर में ...
Bejing: दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में शनिवार को भूस्खलन होने से 10 घर इसकी चपेट में आ गए, जिसके बाद 30 लोग लापता हो गए। देश के सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी' द्वारा जारी खबर में बताया गया कि आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने जुनलियान काउंटी में भूस्खलन के बाद अग्निशमनकर्मियों सहित सैकड़ों बचावकर्मियों को तैनात किया है जिसके बाद मलबे में दबे दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' द्वारा जारी खबर में बताया गया कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अधिकारियों से लापता लोगों की तलाश करने तथा लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया है। इसके अनुसार, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने आस-पास के क्षेत्रों में संभावित भूवैज्ञानिक खतरों की जांच और निरीक्षण करने के लिए कहा है।