Breaking




सिर्फ iPad के लिए माँ को भेज दिया जेल, यकीन नहीं होगा! जानिए हैरान कर देने वाला पूरा मामला

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Apr, 2025 12:24 PM

mother arrested because of ipad shocking news from england

इंग्लैंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक माँ को अपनी ही बेटियों से आईपैड छीनना भारी पड़ गया। 50 साल की टीचर अमांडा ब्राउन को बच्चों से डिवाइस लेने पर चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इंटरनेशनल डेस्क। इंग्लैंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक माँ को अपनी ही बेटियों से आईपैड छीनना भारी पड़ गया। 50 साल की टीचर अमांडा ब्राउन को बच्चों से डिवाइस लेने पर चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला?

अमांडा ब्राउन इंग्लैंड की रहने वाली एक शिक्षिका हैं। 26 मार्च को किसी पारिवारिक बहस के बाद उन्होंने अपनी बेटियों से उनके iPads कुछ समय के लिए यह सोचकर ले लिए कि यह उनके लिए एक सजा होगी। अमांडा का मानना था कि डिजिटल डिवाइसेज़ बच्चों के पढ़ाई से ध्यान हटाते हैं और समय-समय पर इनसे दूरी ज़रूरी होती है।

पुलिस तक कैसे पहुँचा मामला?

इस घटना के कुछ समय बाद पुलिस को एक 40 वर्षीय व्यक्ति की कॉल मिली जिसने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और साथ ही iPads की चोरी की शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईपैड्स को ट्रैक किया जो अमांडा के दूसरे घर में रखे पाए गए।

 

यह भी पढ़ें: 'प्लीज जानू, घर लौट आओ', रो-रोकर पत्नी की तड़प सुनकर हर कोई हो रहा भावुक, जानें क्या है मामला?

 

चोरी के आरोप में अमांडा गिरफ्तार

पुलिस जब अमांडा से पूछताछ करने उनके घर पहुँची तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह डिवाइसेज जानबूझकर अपनी बेटियों से ले लिए थे ताकि वे डिजिटल लत से दूर रहें। पुलिस ने उन्हें डिवाइसेज लौटाने के लिए कहा लेकिन अमांडा ने मना कर दिया। इसके बाद उन्हें चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

यह मामला अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग माँ के समर्थन में हैं और उनका मानना है कि बच्चों की भलाई के लिए उठाया गया कदम गलत नहीं था। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चों की चीजें छीनना और उन्हें नियंत्रित करना भी एक तरह का भावनात्मक दबाव है।

 

यह भी पढ़ें: बड़ा कारनामा: अब टूटा दांत फिर से उगेगा! वैज्ञानिकों ने लैब में उगाया इंसानी दांत

 

सवाल उठाता यह मामला

यह मामला कई बड़े सवाल उठाता है –

➤ क्या बच्चों की डिजिटल लत पर नियंत्रण रखना अपराध है?

➤ क्या पैरेंटिंग के तरीके अब कानून के दायरे में आने लगे हैं?

➤ और सबसे अहम – बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए?

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!