Edited By Tanuja,Updated: 02 Jan, 2025 01:23 PM
नए साल के मौके पर अमेरिका (US) में हुई कुछ घटनाओं ने दहशत का माहौल बना दिया है। न्यू ऑरलियन्स में एक घटना के बाद, लॉस वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में...
Washington: नए साल के मौके पर अमेरिका (US) में हुई कुछ घटनाओं ने दहशत का माहौल बना दिया है। न्यू ऑरलियन्स में एक घटना के बाद, लॉस वेगास में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने लॉस वेगास में ट्रंप होटल ( Trump Hote) के बाहर हुए साइबरट्रक धमाके को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि इस घटना का संबंध न्यू ऑरलियन्स में हुई एक और घटना से हो सकता है और यह जांच आतंकवादी हमले के दृष्टिकोण से होनी चाहिए। मस्क ने साइबरट्रक की तारीफ करते हुए कहा कि अगर कोई दूसरी गाड़ी होती तो नुकसान और भी बढ़ सकता था।
गुरुवार को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मूर्खों ने आतंकवादी हमले के लिए गलत गाड़ी चुन ली। साइबरट्रक ने धमाके को कंट्रोल किया और उसे ऊपर की ओर डायरेक्ट कर दिया। इसके परिणामस्वरूप होटल की लॉबी के कांच के दरवाजे भी नहीं टूटे।" मस्क का कहना था कि साइबरट्रक की मजबूत डिजाइन ने विस्फोट के प्रभाव को कम कर दिया और होटल को भारी नुकसान से बचा लिया। गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ था।
यह गाड़ी कार-शेयरिंग प्लेटफॉर्म टुरो से किराए पर ली गई थी। विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। होटल को सुरक्षा के तहत खाली कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, धमाका ट्रक के पिछले हिस्से में हुआ, जहां विस्फोटक, गैस टैंक और कैंपिंग ईंधन जैसी चीजें बरामद की गई हैं। इससे पहले, न्यू ऑरलियन्स में एक व्यक्ति ने पिकअप ट्रक से नए साल की भीड़ को रौंद दिया था। इस घटना में 15 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए। हमलावर की पहचान शम्सुद-दीन जब्बार के रूप में हुई है, जो एक अमेरिकी नागरिक है और कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ा था।