Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Jan, 2025 01:48 PM
ब्रिटेन के 'ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल' ने देश और दुनिया को झकझोर दिया है। 'ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल' ब्रिटेन में लंबे समय से विवाद का विषय रहा है। जांच रिपोर्ट्स में कहा गया कि स्थानीय प्रशासन और एजेंसियां नस्लीय भेदभाव के डर से इन मामलों को दबाती रहीं। इस...
इंटरनेशनल डेस्क: टेस्ला और एक्स (पूर्व ट्विटर) के प्रमुख एलन मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर गंभीर आरोप लगाते हुए ब्रिटिश किंग चार्ल्स से संसद भंग करने की अपील की है। मस्क का कहना है कि जब स्टार्मर साल 2008 से 2013 के बीच क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख थे, तब वह 'ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल' जैसे मामलों में नाकाम साबित हुए।
क्या है 'ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल'?
साल 1997 से 2013 के बीच, इंग्लैंड के रॉदरहैम, रोशडेल और टेलफोर्ड जैसे शहरों में कम से कम 1,400 नाबालिग बच्चियां यौन शोषण की शिकार हुईं। इन मामलों में मुख्य आरोप पाकिस्तानी मूल के पुरुषों पर लगे, जो संगठित गैंग बनाकर लड़कियों को फंसाते, उनका शोषण करते और मानव तस्करी तक में शामिल रहते। इन लड़कियों को शराब और ड्रग्स का आदी बनाकर उनका यौन शोषण किया गया।
मस्क का आरोप, स्टार्मर रहे विफल
मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री स्टार्मर ब्रिटेन के इतिहास के सबसे बड़े यौन अपराध में शामिल रहे हैं। उनके मुताबिक, CPS के प्रमुख रहते हुए, स्टार्मर और उनकी टीम बलात्कार पीड़िताओं को न्याय दिलाने में असफल रही। मस्क ने आगे लेबर पार्टी की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ग्रूमिंग गैंग मामलों की निष्पक्ष जांच से इनकार कर दिया, जिससे न्याय बाधित हुआ। मस्क ने स्वास्थ्य सचिव वेस स्ट्रीटिंग और मंत्री जेस फिलिप्स पर भी आरोप लगाए कि उन्होंने जानबूझकर इन मुद्दों को नजरअंदाज किया।
In the UK, serious crimes such as rape require the Crown Prosecution Service's approval for the police to charge suspects.
Who was the head of the CPS when rape gangs were allowed to exploit young girls without facing justice?
Keir Starmer, 2008 -2013
— Elon Musk (@elonmusk) January 2, 2025
ब्रिटिश सरकार का आया जवाब
ब्रिटेन की लेबर पार्टी और स्वास्थ्य सचिव वेस स्ट्रीटिंग ने मस्क के आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें "गलत सूचना" करार दिया। स्ट्रीटिंग ने कहा कि सरकार इन मुद्दों से निपटने के लिए मस्क के साथ काम करने को तैयार है और मस्क को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन गंभीर मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में मदद करनी चाहिए।
कैसे काम करते हैं 'ग्रूमिंग गैंग्स'?
ग्रूमिंग गैंग्स बच्चों को फंसाने के लिए चतुर रणनीति अपनाते हैं। वे नाबालिग लड़कियों को दोस्ती का झांसा देकर अपनी बातों में फंसाते हैं। लड़कियों को पार्टियों में ले जाकर शराब, ड्रग्स का आदी बना दिया जाता है। फिर उन्हें शारीरिक और यौन शोषण के लिए मजबूर किया जाता है। कई बार उनकी तस्करी भी की जाती है।
मस्क के आरोपों पर लेबर पार्टी की प्रतिक्रिया
लेबर पार्टी ने कहा कि मस्क के आरोप निराधार हैं। पार्टी ने मस्क से आग्रह किया कि वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग सही जानकारी फैलाने और बाल सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने में करें।