Edited By Tanuja,Updated: 15 Dec, 2024 05:15 PM
![nancy pelosi admitted to hospital after injury in europe](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_16_56_108508010nancy-ll.jpg)
पूर्व अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैन्सी पेलोसी, जो कि 84 वर्ष की हैं, लक्जमबर्ग की यात्रा के दौरान घायल हो गईं और अस्पताल में भर्ती हैं। यह जानकारी उनके कार्यालय ने शुक्रवार को दी...
Washington: पूर्व अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैन्सी पेलोसी, जो कि 84 वर्ष की हैं, लक्जमबर्ग की यात्रा के दौरान घायल हो गईं और अस्पताल में भर्ती हैं। यह जानकारी उनके कार्यालय ने शुक्रवार को दी। पेलोसी लक्जमबर्ग में एक द्विदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ "बैटल ऑफ द बुल्ज" की 80वीं वर्षगांठ मनाने गई थीं। वहीं एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान उन्हें चोट लगी। उनके प्रवक्ता इयान क्रैगर ने बताया, “स्पीकर एमेरिटा नैन्सी पेलोसी को डॉक्टरों द्वारा बेहतरीन इलाज दिया जा रहा है। वह अभी भी काम कर रही हैं।”
पेलोसी, जो पहली महिला स्पीकर थीं, ने 2023 में इस पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन वह अभी भी हाउस में सेवाएं दे रही हैं। नवंबर में हुए चुनाव में उन्हें फिर से दो साल के कार्यकाल के लिए चुना गया। पेलोसी ने 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन के $1 ट्रिलियन के इन्फ्रास्ट्रक्चर बिल को पास करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान उनके साथ तीखे विवाद किए, जिनमें 2020 में स्टेट ऑफ द यूनियन स्पीच को फाड़ने का क्षण काफी चर्चित रहा। उनका राजनीतिक करियर सात अलग-अलग राष्ट्रपति प्रशासन के दौरान फैला हुआ है।