mahakumb

‘स्पेससूट' से रिसने लगा पानी, नासा को अंतरिक्ष पर चहलकदमी की योजना करनी पड़ी रद्द (Pics)

Edited By Tanuja,Updated: 25 Jun, 2024 12:01 PM

nasa calls off spacewalk after spacesuit water leak

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' (नासा) ने एक अंतरिक्ष यात्री के ‘स्पेससूट' से पानी के रिसाव के बाद ‘अंतरराष्ट्रीय...

वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन' (नासा) ने एक अंतरिक्ष यात्री के ‘स्पेससूट' से पानी के रिसाव के बाद ‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन' पर अंतरिक्ष में चहलकदमी की योजना रद्द कर दी गई। ‘स्पेससूट' अंतरिक्ष में अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा पहना जाने वाला विशेष परिधान होता है।

PunjabKesari

अंतरिक्ष यात्रियों ट्रेसी डायसन और माइक बैरेट ने अंतरिक्ष स्टेशन के ‘एयरलॉक' के ‘हैच' को खोला तभी डायसन ने अपने ‘स्पेससूट' की शीतलन प्रणाली से पानी के रिसाव की सूचना दी जिसके बाद अंतरिक्ष पर चलहकदमी की योजना रद्द कर दी गई।

PunjabKesari

बैरेट ने कहा, "यहां अब हर जगह पानी है।" नासा ने बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को कोई खतरा नहीं है। इन अंतरिक्ष यात्रियों को खराब हो चुके एक संचार बॉक्स को हटाना था तथा अंतरिक्ष में घूमती प्रयोगशाला के बाहर से सूक्ष्मजीवों के नमूने एकत्र करने थे। इस महीने की शुरुआत में भी एक अन्य अंतरिक्ष यात्री को ‘‘स्पेससूट में असुविधा'' होने के बाद अंतरिक्ष में चहलकदमी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!