mahakumb

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला: अमेरिका के 10000 सरकारी कर्मचारी नौकरी से निकाले, कहा-फालतू बोझ कम किया

Edited By Tanuja,Updated: 15 Feb, 2025 09:12 PM

nearly 10 000 fired as trump and musk step up government purge

अमेरिका में सरकारी नौकरियों से हो रही छंटनी इन दिनों चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया ...

Washington: अमेरिका में सरकारी नौकरियों से हो रही छंटनी इन दिनों चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इस बार ज़मीन प्रबंधन और पूर्व सैनिकों की देखभाल से जुड़े कर्मचारियों पर अधिक असर पड़ा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है। शुक्रवार को करीब 9500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया । राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सलाहकार एलॉन मस्क के नेतृत्व में सरकारी नौकरशाही को कम करने का अभियान तेज़ी से चल रहा है। छंटनी किए गए कर्मचारियों में अधिकतर वे लोग शामिल हैं जो भूमि प्रबंधन और पूर्व सैनिकों की देखभाल  से जुड़े कार्यों में थे।

ये भी पढ़ेंः- जयशंकर ने वैश्विक लोकतंत्र पर पश्चिमी देशों को लगाई फटकार, कहा- "जो कहते हो, वही करते क्यों नहीं? "
 

ट्रंप प्रशासन के इस कदम से गृह, ऊर्जा, पूर्व सैनिक मामलों, कृषि, स्वास्थ्य और ह्यूमन सर्विस डिपार्टमेंट के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा वे कर्मचारी निकाले गए हैं, जो प्रोबेशनरी वर्कर थे । ऐसे कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा कम होती है, जिसका फायदा उठाकर सरकार ने छंटनी को अंजाम दिया।   सरकार के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट ने करीब 2 लाख प्रोबेशनरी कर्मचारियों की छंटनी की सिफारिश की थी। इसके बाद, गुरुवार से कई विभागों में छंटनी शुरू कर दी गई।  इसके अलावा,  कंज्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो जैसी कई एजेंसियों को लगभग बंद कर दिया गया है । फिक्स्ड-टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारी भी इस फैसले से प्रभावित हुए हैं।


ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान की फिर अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती: 48 घंटों में 12 देशों से निकाले गए सैंकड़ों पाकिस्तानी

 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (IRS) से भी हजारों कर्मचारियों की छंटनी की संभावना है । राष्ट्रपति ट्रंप और एलॉन मस्क ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक रिटायरमेंट  का भी विकल्प दिया था। व्हाइट हाउस के अनुसार अब तक 75,000 सरकारी कर्मचारी स्वेच्छा से रिटायर हो चुके हैं जो कुल 23 लाख सरकारी कर्मचारियों का करीब 3 प्रतिशत  है।  ट्रंप प्रशासन का कहना है कि सरकारी विभागों में फालतू खर्च और धोखाधड़ी के कारण भारी मात्रा में पैसा बर्बाद हो रहा है । वर्तमान में संघीय सरकार पर $36 ट्रिलियन (36 लाख करोड़ डॉलर) का कर्ज है  और पिछले साल अमेरिका को  $1.8 ट्रिलियन का घाटा हुआ था ।

ये भी पढ़ेंः-UK में तुर्की दूतावास के सामने कुरान जला रहे शख्स पर चाकू से हमला, देखें  VIDEO 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!