mahakumb

तबाही की आग में सुलग रहा लॉस एंजिल्स, अमेरिकी  कैदियों की लग गई  मौज !  कर रहे मोटी कमाई

Edited By Tanuja,Updated: 13 Jan, 2025 06:14 PM

nearly 800 prisoners deployed to battle los angeles wildfires

अमेरिका में कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के जंगलों में भयानक आग ने तबाही मचा रखी है। अब तक इस आग से 24 लोगों की मौत हो चुकी है, 12,000 से ज्यादा इमारतें राख हो चुकी...

Los Angeles: अमेरिका में कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के जंगलों में भयानक आग ने तबाही मचा रखी है। अब तक इस आग से 24 लोगों की मौत हो चुकी है, 12,000 से ज्यादा इमारतें राख हो चुकी हैं, और $135 बिलियन (लगभग ₹11 लाख करोड़) का भारी नुकसान हुआ है। बर्फीली तेज़ हवाओं ने इस आग को और फैलाने का काम किया है। इस बीच अमेरिका के  कैदियों की  मौज लग गई है वे  मोटी कमाई   कर रहे हैं।दरअसल,   हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने जेल के कैदियों को राहत कार्य में शामिल किया है।   

 ये भी पढ़ेंः- चेतावनीः ट्रंप की धमकियों से US-Canada के बीच  बढ़ेगी ट्रेड वॉर, अमेरिका को होगा ज्यादा नुकसान


लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया जेल विभाग ने आग बुझाने के लिए कैदियों को खास प्रस्ताव दिया है जिसके तहत    हर दिन राहत कार्य में मदद करने वाले कैदियों की 2 दिन की सजा माफ की जाएगी। उन्हें प्रतिदिन $5.80 से $10.24 तक की मजदूरी मिलेगी। आपातकालीन स्थिति में प्रति घंटे $1 अतिरिक्त दिया जाएगा।  
 सहायक कार्य करने वाले कैदियों को 1 दिन काम करने पर 1 दिन की सजा माफ की जाएगी। 'सीएनएन' की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिल्स की जेल में बंद 900 से ज्यादा कैदी इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। ये कैदी दिन-रात राहत कार्य में जुटे हैं। उनका काम फायर लाइन काटना, कंटेनमेंट लाइन खोदना और आग को फैलने से रोकने के लिए ईंधन को कम करना है।  

ये भी पढ़ेंः- रोंगटे खड़े करने वाला खुलासाः ब्रिटेन ने की 165 मिलियन भारतीयों का हत्या, भारत की अरबों-खरबों डॉलर की संपत्ति भी लूटी

 
कैलिफोर्निया की इस भीषण आग से अब तक  26 लोगों की मौत हो चुकी है। 12,000 से अधिक इमारतें जलकर खाक हो गई हैं और  $135 बिलियन का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।   यह योजना न केवल आग बुझाने में मददगार साबित हो रही है, बल्कि कैदियों के लिए भी उम्मीद की किरण बन गई है। उन्हें अपनी सजा कम कराने के साथ-साथ पैसे कमाने और जीवन को सुधारने का अनोखा मौका मिल रहा है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!