नेपाल CAAN ने एवरेस्ट के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ानों पर प्रतिबंध को किया खारिज

Edited By Tanuja,Updated: 15 Dec, 2024 07:08 PM

nepal aviation regulator clashes with national park over everest chopper ban

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN ) ने सागरमाथा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा जारी उस नोटिस पर आपत्ति जताई है, जिसमें वाणिज्यिक उद्देश्य से विभिन्न हेलीकॉप्टर के ...

Kathmandu: नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) ने सागरमाथा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा जारी उस नोटिस पर आपत्ति जताई है, जिसमें वाणिज्यिक उद्देश्य से विभिन्न हेलीकॉप्टर के राष्ट्रीय उद्यान के ऊपर से उड़ान भरने को प्रतिबंधित किया गया है। सीएएएन ने एक बयान में कहा, ‘‘ध्वनि प्रदूषण की जांच और क्षेत्र में पर्यावरण एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के नाम पर ‘माउंट एवरेस्ट' के प्रवेश द्वार खुम्बू क्षेत्र में वाणिज्यिक हेलीकाप्टरों के उड़ान भरने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस पर हमारा ध्यान आकर्षित किया गया है।''

 

बयान में कहा गया है, ‘‘उद्यान के अधिकारियों को राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हेलीकॉप्टर की उड़ान को प्रतिबंधित करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि विमान को उतरने और उड़ान भरने से जुड़ा अधिकार पूरी तरह से सीएएएन के पास है।'' सीएएएन ने सभी हेलीकॉप्टर कंपनियों को राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में अपना परिचालन हमेशा की तरह जारी रखने का भी निर्देश दिया।

 

नेपाल पर्यटन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दीपक जोशी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय उद्यान एवरेस्ट क्षेत्र में संचालित होने वाली उड़ानों को नहीं रोक सकते क्योंकि हेलीकॉप्टर कंपनियां नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के नियमों का पालन करते हुए अपनी उड़ानें संचालित कर रही हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘पर्यटकों ने एक साल या उससे भी पहले से हेलीकॉप्टर बुक कराए हैं और उड़ानें रद्द होने से हमारी विश्वसनीयता को नुकसान होगा।'' सागरमाथा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!