इजरायली PM नेतन्याहू ने ऐतिहासिक भ्रष्टाचार मामले में गवाही दी, 6 घंटे चलेगा ट्रायल (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 10 Dec, 2024 05:47 PM

netanyahu takes the witness stand in historic corruption trial

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu )ने पहली बार अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार...

International Desk: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu )ने पहली बार अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार मामले में गवाही दी। उन पर रिश्वत, धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप हैं, जो पिछले आठ सालों से इजरायल की राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं। नेतन्याहू की गवाही तीन दिन साप्ताहिक आधार पर, छह घंटे तक चलने वाली है। सुरक्षा कारणों के चलते, यह सुनवाई यरूशलम से तेल अवीव में एक सुरक्षित कोर्टरूम में शिफ्ट की गई है। 

 

 

नेतन्याहू पर  तीन प्रमुख मामलों में नेतन्याहू पर आरोप हैं 
केस 4000: बीज़ेक कंपनी के मालिक शाऊल एलोविच को 1.8 अरब शेकेल का फायदा पहुँचाने का आरोप।  
 केस 2000:अखबार के मालिक अरनोन मूजेस से सकारात्मक खबरें प्राप्त करने के बदले एक कानून को समर्थन देने की पेशकश।  
 केस 1000: फिल्म निर्माता अरनोन मिलचन और व्यापारी जेम्स पैकर से उपहार लेने का आरोप, जिनके बदले वे अमेरिकी वीज़ा और टैक्स से संबंधित मदद देने के आरोप में हैं।

 

नेतन्याहू ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये सब झूठे हैं और उन्होंने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने जानबूझकर झूठे आरोप लगाए हैं। वे कहते हैं कि यह पूरी तरह से एक राजनीतिक साजिश है। बता दें कि राजनीतिक दृष्टि से, इन मामलों का इजरायल की राजनीति पर गहरा असर पड़ा है। नेतन्याहू के खिलाफ कई दलों ने सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने दक्षिणपंथी और धार्मिक दलों को अपनी गठबंधन सरकार में शामिल किया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!