नेतन्याहू ने हनुक्काह पर शुभकामनाओं और ‘‘मित्रता'' के लिए PM  मोदी को दिया धन्यवाद

Edited By Tanuja,Updated: 26 Dec, 2024 06:54 PM

netanyahu thanks modi for hanukkah greetings

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को हनुक्काह पर उनकी शुभकामनाओं और ‘‘मित्रता'' के लिए धन्यवाद दिया तथा छुट्टियों के इस समय को ‘‘अंधकार पर प्रकाश की विजय''...

International Desk: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी को हनुक्काह पर उनकी शुभकामनाओं और ‘‘मित्रता'' के लिए धन्यवाद दिया तथा छुट्टियों के इस समय को ‘‘अंधकार पर प्रकाश की विजय'' के रूप में मनाए जाने की कामना की। आठ दिन तक मनाया जाने वाला हनुक्काह यहूदी पर्व है जिसे रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है। इसे ‘चानुका' भी कहा जाता है। इजराइल में बहुत से लोग इसकी तुलना दीपावली से करते हैं। नेतन्याहू ने कई मौकों पर ‘अंधकार पर प्रकाश की विजय' की बात कही है।

 

उन्होंने युद्ध के संदर्भ में जुलाई में अमेरिकी कांग्रेस में भी अपने संबोधन में इसका इस्तेमाल किया था। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे अच्छे मित्र, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आपके दयालु ‘चानुका' अभिवादन और इज़राइल के प्रति आपकी निरंतर मित्रता को लेकर आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।'' नेतन्याहू ने कहा, ‘‘यह छुट्टियों का मौसम आनंदमय हो और अंधकार पर प्रकाश की विजय के रूप में मनाया जाए।'' प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अपने इजराइली समकक्ष नेतन्याहू और विश्व भर में हनुक्काह पर्व मना रहे लोगों को शुभकामनाएं दीं।

 

PM मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नेतन्याहू और दुनिया भर में हनुक्काह का पर्व मना रहे सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।'' प्रधानमंत्री ने हिब्रू भाषा में किए गए पोस्ट में कहा, ‘‘हनुक्काह की चमक हर किसी के जीवन को आशा, शांति और शक्ति से रोशन करे।'' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपने इजराइली समकक्ष गिदोन सार और वैश्विक यहूदी समुदाय को हनुक्काह पर्व की शुभकामनाएं भेजीं। सार ने कृतज्ञता के साथ जवाब दिया और जयशंकर को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। मुंबई में इजराइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी जी। यह हमारा अद्भुत पर्व है और हमेशा रहेगा।''  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!