mahakumb

नेतन्याहू का गाजा संघर्ष विराम पर फिर बदला मूड ! कहा- समझौता तब प्रभावी होगा जब हमास...

Edited By Tanuja,Updated: 19 Jan, 2025 01:19 PM

netanyahu warns again that gaza ceasefire will not begin

इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को रोकने के लिए जो संघर्ष विराम समझौता किया गया था, उसमें नई बाधा उत्पन्न हो गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ...

International Desk: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को रोकने के लिए जो संघर्ष विराम समझौता किया गया था, उसमें नई बाधा उत्पन्न हो गई है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू  स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक  हमास  उन बंधकों की सूची नहीं देगा, जिन्हें रिहा किया जाना है, तब तक गाजा में संघर्ष विराम प्रभावी नहीं माना जाएगा। यह बयान संघर्ष विराम लागू होने के ठीक एक घंटे पहले आया और क्षेत्र में तनाव और अधिक बढ़ गया। नेतन्याहू ने रविवार को एक सख्त बयान में कहा:   "हम संघर्ष विराम के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन हमास को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। जब तक हमें बंधकों की सूची नहीं दी जाती और उनकी रिहाई का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक हम इस समझौते को लागू नहीं मानेंगे।" 


ये भी पढ़ेंः-Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे विदेशी संत कर रहे सनातन धर्म का वैश्विक प्रचार, मॉरीशस की जगद्गुरु साईं मां ने खींचा ध्यान
 

नेतन्याहू ने यह भी चेतावनी दी कि यदि हमास ने समय पर बंधकों की सूची नहीं दी, तो इजराइल सैन्य कार्रवाई फिर से शुरू करने में देर नहीं करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि इजराइल अपने नागरिकों और सैनिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है। हमास, जो गाजा का प्रशासन  चलाता है, ने बंधकों की सूची न देने के पीछे "तकनीकी कारणों" का हवाला दिया है।  हमास के प्रवक्ता ने कहा कि "हम संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे लागू करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण बंधकों की सूची तैयार करने में देरी हो रही है।" हालांकि, इजराइल इस बयान को एक बहाने के रूप में देख रहा है और इसे "हमास की रणनीतिक चाल" करार दिया है। इजराइली अधिकारियों का मानना है कि हमास जानबूझकर समय बढ़ा रहा है ताकि अंतरराष्ट्रीय दबाव कम किया जा सके।

ये भी पढ़ेंः-अमेरिका में ‘टिकटॉक' का बोरिया-बिस्तर गोल, Play Store से मिली विदाई

 शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग हजारों लोग, वाशिंगटन में किया प्रदर्शन (Video)

हमास ने इजराइल के साथ संघर्ष के दौरान कई बंधकों को पकड़ रखा है, जिनमें इजराइली सैनिक और नागरिक शामिल हैं। इन बंधकों की सुरक्षित रिहाई संघर्ष विराम समझौते की प्रमुख शर्त है।  गाजा में संघर्ष विराम लागू करना बेहद जटिल और संवेदनशील प्रक्रिया है। दोनों पक्षों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाना होगा। बंधकों का मुद्दा सुलझाना और संघर्ष विराम लागू करना न केवल क्षेत्रीय शांति के लिए, बल्कि मानवता की भलाई के लिए भी आवश्यक है।  इजराइल और हमास के बीच यह तनाव केवल समय ही बताएगा कि संघर्ष विराम प्रभावी होगा या फिर से हिंसा भड़क उठेगी।

 

ये भी पढ़ेंः-ईरान में व्यक्ति ने 2 प्रमुख कट्टरपंथी जजों की गोली मारकर की हत्या, हमलावर ने खुद भी जान दी  

ये भी पढ़ेंः-चांद पर मंडरा रहा खतरा ! 25 'इनडेन्जर हेरिटेज साइट्स' की लिस्ट में किया गया शामिल

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!