Edited By Tanuja,Updated: 19 Mar, 2025 01:19 PM

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एक कड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि गाजा पट्टी में किए गए हवाई हमले "सिर्फ शुरुआत" हैं और युद्धविराम की कोई भी...
International Desk: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एक कड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि गाजा पट्टी में किए गए हवाई हमले "सिर्फ शुरुआत" हैं और युद्धविराम की कोई भी वार्ता हमले जारी रहने के दौरान ही होगी। नेतन्याहू ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित अपने रिकॉर्डेड बयान में कहा, "इजरायल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता।" इनमें हमास को पूरी तरह से नष्ट करना और उसके कब्जे में बंधक बनाए गए सभी लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना शामिल है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि "हमास द्वारा पहले रिहा किए गए बंधकों से यह स्पष्ट हो गया है कि उन्हें छुड़ाने के लिए सैन्य दबाव आवश्यक है।" इजरायली सेना ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी पर भीषण हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए । यह जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन हमलों में हजारों लोग घायल हुए हैं और कई रिहायशी इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार हो रहे हमलों की वजह से राहत और बचाव कार्य बाधित हो रहा है।
इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष को रोकने के लिए कई देशों ने युद्धविराम की अपील की है। हालांकि, नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि इजरायल बिना हमले रोके ही किसी भी वार्ता में शामिल होगा । नेतन्याहू के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में गाजा पर हमले और तेज हो सकते हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने बढ़ती हिंसा पर चिंता जताई है और तत्काल संघर्षविराम की अपील की है। गाजा में हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं। बुनियादी जरूरतों की कमी के चलते लाखों लोग भूख, पानी और दवाइयों की कमी से जूझ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र और कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो गाजा में बड़े पैमाने पर मानवीय तबाही हो सकती है।