PM ओली की चेतावनी- ​​​​​​​नेपाल की धरती पर चीन विरोधी गतिविधियां नहीं होने देंगे

Edited By Tanuja,Updated: 20 Oct, 2024 06:00 PM

no anti china activities will be allowed in nepal s territory pm oli

नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली (K P Sharma Oli) ने रविवार को कहा कि देश में चीन विरोधी गतिविधियां नहीं होने दी जाएंगी और...

Kathmandu: नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली (K P Sharma Oli) ने रविवार को कहा कि देश में चीन विरोधी गतिविधियां नहीं होने दी जाएंगी और यह ‘एक चीन' नीति का समर्थन करता है। ओली ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य चेन जिनिंग के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में यह टिप्पणी की। यह बैठक काठमांडू के बालूवातार में उनके आधिकारिक आवास पर हुई। ‘एक चीन' नीति के प्रति नेपाल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए ओली ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि नेपाल की सीमा में कोई भी चीन विरोधी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः- चीन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस को भेजी एडवांस हथियार प्रणाली, US ने गुस्से में पहली बार ड्रोन बनाने वाली चीनी संस्थाओं पर लगाया बैन

चीन का दावा है कि अलग हुआ देश ताइवान उसका हिस्सा है और चीन के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले सभी देशों के लिए 'एक चीन' नीति का पालन करना अनिवार्य है। बैठक के दौरान ओली ने नेपाल के आर्थिक विकास के लिए चीन से निरंतर समर्थन की आशा भी व्यक्त की। प्रधानमंत्री के सचिवालय के अनुसार, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (यूनिफाइड मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) पार्टियों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और सहयोग बढ़ाने के बारे में भी बातचीत हुई। ओली सीपीएन (UML) के अध्यक्ष हैं और उन्हें चीन समर्थक नेता के रूप में देखा जाता है।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Mumbai Indians

    Kolkata Knight Riders

    116/10

    16.2

    Kolkata Knight Riders are 116 all out with 3.4 overs left

    RR 7.16
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!