खतरे की घंटी ! उत्तर कोरिया ने 10 हजार सैनिकों के बाद अब अपना विदेश मंत्री भी भेजा रूस

Edited By Tanuja,Updated: 29 Oct, 2024 12:35 PM

north korea sends foreign minister to russia

उत्तर कोरिया ने अपने 10 हजार सैनिक रूस भेजने के बाद अब अपने विदेश मंत्री को भी रूस भेज दिया है। उत्तर कोरिया (North Korea) ने मंगलवार को कहा कि उसके शीर्ष राजनयिक रूस की यात्रा कर रहे हैं...

Seoul: उत्तर कोरिया ने अपने 10 हजार सैनिक रूस भेजने के बाद अब अपने विदेश मंत्री को भी रूस भेज दिया है। उत्तर कोरिया (North Korea) ने मंगलवार को कहा कि उसके शीर्ष राजनयिक रूस की यात्रा कर रहे हैं। यह रूस के साथ उसके गहराते रिश्ते का एक और संकेत है। वहीं, प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया और पश्चिमी देशों ने आरोप लगाया है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन में रूस के युद्ध में मदद के लिए अपने हजारों सैनिकों को भेजा है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने कहा कि विदेश मंत्री चोई सोन हुई के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रूस के लिए रवाना हुआ। हालांकि केसीएनए की खबर में यात्रा के उद्देश्य का जिक्र नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ेंः-Viral Video: जर्मन विदेश मंत्री चीन एयरपोर्ट पर हुईं  शर्मिंदा, कोई अधिकारी नहीं आया स्वागत करने ! जानें क्या है मामला

चोई की यात्रा की घोषणा से कुछ समय पहले अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने रूस में लगभग 10,000 सैनिक भेजे हैं, जिनके ‘‘अगले कुछ सप्ताहों'' के भीतर यूक्रेन के युद्धक्षेत्रों में पहुंचने की उम्मीद है। दक्षिण कोरियाई और पश्चिमी नेताओं ने चिंता व्यक्त की है कि उत्तर कोरिया की संलिप्तता यूक्रेन में रूस की आक्रामकता को बढ़ाने में सहायक हो सकती है तथा बदले में रूस उत्तर कोरिया को ऐसी प्रौद्योगिकी प्रदान कर सकता है, जो उसके परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम से उत्पन्न खतरे को बढ़ा सकती है। पेंटागन की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि कुछ उत्तर कोरियाई सैनिक पहले ही यूक्रेन के करीब पहुंच चुके हैं और माना जा रहा है कि वे कुर्स्क सीमा क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं, जहां रूस यूक्रेनी घुसपैठ को पीछे धकेलने के लिए संघर्ष कर रहा है।

also read:-US: ‘व्हाइट हाउस' में गर्व से मनाई गई दीपावली, बाइडेन बोले- "मुझे अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी का सौभाग्य मिला"(Video)

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येओल ने सोमवार को यूरोपीय संघ (ईयू) आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) के महासचिव मार्क रूट के साथ टेलीफोन पर बातचीत में दक्षिण कोरिया का खुफिया आकलन साझा किया कि उत्तर कोरियाई सैनिकों को ‘‘अनुमान से अधिक तेजी से'' युद्धक्षेत्रों पर तैनात किया जा सकता है। यून के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने उत्तर कोरिया और रूस के बीच अवैध आदान-प्रदान की निगरानी और उसे रोकने के उद्देश्य से यूरोपीय देशों की सरकारों के साथ निकट समन्वय का आह्वान किया। उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती के दावों को शुरू में नकारने के बाद उत्तर कोरिया और रूस ने एक अस्पष्ट रुख अपनाया है, जिसमें कहा गया है कि उनका सैन्य सहयोग अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप है। हालांकि उन्होंने रूस में उत्तर कोरियाई सेना की मौजूदगी को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं किया है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!