Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Apr, 2025 09:11 PM
हर साल भूकंप की वजह से कई लोगों के घर तबाह हो जाते हैं और कई बार जान भी चली जाती है। इस गंभीर प्राकृतिक आपदा से लोगों को बचाने के लिए जापान ने एक खास टेक्नोलॉजी तैयार की है, जो भूकंप आते ही आपके घर को जमीन से ऊपर उठा देती है ताकि घर को कोई नुकसान न...
नेशनल डेस्क : हर साल भूकंप की वजह से कई लोगों के घर तबाह हो जाते हैं और कई बार जान भी चली जाती है। इस गंभीर प्राकृतिक आपदा से लोगों को बचाने के लिए जापान ने एक खास टेक्नोलॉजी तैयार की है, जो भूकंप आते ही आपके घर को जमीन से ऊपर उठा देती है ताकि घर को कोई नुकसान न हो।
जापानी कंपनी की खास तकनीक
जापान की कंपनी Air Danshin Systems Inc ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है, जो भूकंप के समय घर को कुछ सेंटीमीटर ऊपर उठा देता है। इससे जमीन के कंपन का असर घर पर नहीं पड़ता और वह सुरक्षित बना रहता है।
कैसे काम करता है ये सिस्टम?
- आम दिनों में घर सामान्य जमीन पर ही रहता है।
- जैसे ही सेंसर भूकंप के झटके महसूस करते हैं, सिस्टम तुरंत एयरबैग्स को एक्टिव कर देता है।
- ये एयरबैग कुछ ही सेकेंड में फुल जाते हैं और घर को करीब 3 सेंटीमीटर ऊपर उठा देते हैं।
- जब भूकंप रुकता है, तब घर फिर से धीरे-धीरे जमीन पर वापस आ जाता है।
तकनीक का सफल परीक्षण भी हो चुका है
इस तकनीक का 2021 में सफल परीक्षण किया गया था। जिन घरों में यह सिस्टम लगाया गया था, वे रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता वाले भूकंप के दौरान भी सुरक्षित रहे और उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ।
आपदा प्रबंधन में जापान सबसे आगे
जापान लगातार ऐसी तकनीकें विकसित कर रहा है जो प्राकृतिक आपदाओं से जान-माल की रक्षा कर सकें। उनके पास भूकंप और ज्वालामुखी जैसी आपदाओं को पहले से मॉनिटर करने के लिए भी एडवांस्ड सिस्टम मौजूद हैं।